ऑपरेशन सिलक्यारा सफल हो और टनल निर्माण पर सतर्कता बरतें: हरीश रावत
देहरादून(उद संवाददाता)।उत्तराखंड के पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सिल्क्यारा टनल हादसे के बाद वहां फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू एजेंसियों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में सरकार से टनल निर्माण को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि आज दो अच्छी खबरें हैं। एक तो सिलक्यारा को लेकर बचाव की उम्मीद बड़ी है और हम सबके हाथ भगवान से जुड़े हुये हैं कि ऑपरेशन सिलक्यारा सफल हो और सभी बहादुर श्रमिक सकुशल बाहर आएं। इसी से संबंधित दूसरा समाचार है जिसमें सरकार ने सीखने की बात कही है सिलक्यारा हादसे से, वह है सुंरग निर्माण के मानकों को बदलने को लेकर के, यदि अब भी फोकस इस पर जाय और जहां आवश्यक है वहीं टनल बने, यह उत्तराखंड के पर्यावरण की भी और आजीविका की भी, दोनों की बड़ी सेवा होगी। टनल, विकास का मानक नहीं है। बल्कि टनल जहां आवश्यक हो वहीं विकास के लिए उसका उपयोग होना चाहिये। टनल की कीमत पर पर्यावरण भारी कीमत है जिसको उत्तराखंड नहीं चुकाना चाहेगा। मैंने स्वयं मुख्यमंत्री जी से यह आग्रह किया था कि टनल निर्माण को लेकर वो स्वयं सतर्कता बरतें।