पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा: दोस्त ने ही की थी पार्थ की गला दबाकर हत्या

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। पुलिस ने पार्थ हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार लिया है। पकड़ा गया युवक नशेड़ी किस्म का है। आज मामले का एसपी सिटी हरबंस सिंह ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीती 31 अक्टूबर को पार्थ सामंत कुछ देर बाद आने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। उसकी हर जगह ढूंढ खोज हुई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अगले दिन वह गैस गोदाम रोड में अपनी कार मे बेहोशी की हालत में मिला था। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पार्थ के पिता की ओर से तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की बात सामने आई थी। एसपी सिटी हरवंश सिंह ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा करने के लिए थानाध्यक्ष मुखानी प्रमोद पाठक व अन्य थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने डेढ़ सौ के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें पार्थ सिंह सामंत, उसका दोस्त सिद्धार्थ, मयंक कन्याल और कमल रावत साथ दिखाई दिए। कमल रावत को पार्थ के साथ आखिरी समय तक देखा गया। जिससे साफ हो गया कि हत्या कमल रावत ने ही की है। पूछताछ में कमल ने बताया कि सिद्धार्थ को घर छोड़ने के बाद वह मुखानी चौराहे पर खाना खाने आ गए। इसके बाद वह वहां से आरके टैंट हाउस वाली गली के पास स्थित एक खाली प्लाट पर आ गए। जहां पर मयंक ने पार्थ को स्मैक पिलाई। इसके बाद मयंक भी वहां से चला गया। इसके बाद कमल और पार्थ में बहस हुई तो कमल ने पार्थ का गला दबा दिया जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे ड्राइविंग सीट पर लिटाने के बाद वह भी कार में ही सो गया। सुबह जब कमल ने पार्थ को उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा। इसके बाद वह वहां से चला गया। उसने दोस्तों को भी झूठ बोल दिया कि रात में पार्थ ने उसे घर छोड़ दिया था। कमल ने पुलिस को बताया कि हरिद्वार जाने के बाद वह भाखड़ा पहुंच गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। पुलिस टीम में निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी, एसओ प्रमोद पाठक, एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, चौकी प्रभारी आम्रपाली दीवान सिंह ग्वाल, आरटीओ चौकी प्रभारी संजीत राठौर, कां. महबूब अली, धीरज सूगडा, चन्दन नेगी, रविन्द्र खाती, जीवन कुमार, अनूप तिवारी आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.