रूद्रपुर महाविद्यालय की महिला टीम ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)।कुमाऊं विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता एमेनिटी पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। जिसके फाइनल मैच में रूद्रपुर की टीम ने हल्द्वानी को पराजित कर ट्रॉफी हासिल की। प्रतियोगिता में हल्द्वानी महाविद्यालय, डीएसबी परिसर नैनीताल और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। आयोजन समिति अध्यक्ष प्रोफेसर संतोष त्रिपाठी ने बताया कि फाइनल मुकाबला एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के मध्य हुआ। रुद्रपुर की कप्तान मुस्कान खान ने टॉस जीता और क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया। रुद्रपुर की टीम ने हल्द्वानी की टीम को 25 ओवर के निर्धारित मैच में 86 रन पर आउट कर दिया। बल्लेबाजी करते हुए हल्द्वानी महाविद्यालय की टीम ने निर्धारित 25 ओवर के मैच में 86 रन बनाए। जिसमें अंजलि ने 32 रन तथा मीनाक्षी जोशी ने 16 रन बनाए। रुद्रपुर की टीम से डिंपल और लक्ष्मी बसेरा ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में रुद्रपुर की टीम ने 15 ओवर में 87 रन एक विकेट के नुकसान पर बनाकर मैच 9 विकेट से जीता और विजेता बनी। कुमाऊं विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बताया मैच के अंपायर राजेंद्र कुमार, नवनीत राव, लोकेश पांडे थे। मुख्य अतिथि राजीव मेहता पूर्व महासचिव भारतीय ओलंपिक संघ, महासचिव फेंसिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, सुरजीत सिंह ग्रोवर एमडी डीपीएस स्कूल रुद्रपुर, सुधांशु पंत, जीपीएस पब्लिक स्कूल, प्रोफेसर एसके त्रिपाठी आचार्य एसएसआईएमटी कॉलेज रुद्रपुर मौजूद रहे। एमेनिटी स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबंधक सुभाष अरोड़ा, हल्द्वानी टीम मैनेजर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह नेगी , डॉ राजेश कुमार, भूपेश दुमका, एडवोकेट नीतीश कुमार, योगेश पांडे, गौरव जोशी, ललित सिंह बिष्ट, सहित अनेको खेल प्रेमी उपस्थित थे। डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्य प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम का चयन कर लिया गया है। जो 15 नवंबर को रुद्रपुर से ऊना हिमाचल प्रदेश 9 जून अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जाएगी। टीम के मैनेजर राजेंद्र कुमार और प्रशिक्षक नवनीत होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.