देहरादून/रूद्रपुर/हल्द्वानी छात्र संघ चुनाव के लिए पड़े वोट, दून में चले लात घूंसे
देहरादून/रूद्रपुर/हल्द्वानी। छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए मंगलवार को प्रदेश भर के महाविद्यालयों में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुयी। कई जगह हंगामे की खबरें भी सामने आयी हैं। छात्र-छात्राओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। देहरादून में डीएवी, एमकेपी और एसजीआरआर में मतदान हुआ।
डीएवी कॉलेज में फर्जी आईकार्ड बांटने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी और आर्यन संगठन के छात्र आपस में भिड़ गए। छात्रों में जमकर लात घूसे चले। हालात यहां तक पहुंच गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद छात्र मुख्य गेट पर एकत्र होकर कॉलेज में प्रवेश करने की जिद पर अड़ गए। उधर ऋषिकेश में पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में भी गहमा गहमी के बीच मतदान हुआ। रूद्रपुर- सरदार भगतसिंह राजकीय स्नात्कोत्तर राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ के चार पदों के लिए आज हुए मतदान में छात्र छात्राओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। प्रातः से सभी मतदान कक्षों के आगे छात्र छात्राओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सर्वजीत सिंह, चुनाव अधिकारी प्रो.आशा राणा तथा प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि इस वर्ष लगभग 5600 मतदाता छात्रसंघ चुनाव में सचिव, कोषाध्यक्ष, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि तथा छात्रा उपाध्यक्षा पदों के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का पैफसला कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सचिव पद पर शम्मी खान व सचिन शर्मा, कोषध्यक्ष पद पर अनमोल त्रिपाठी व भगत सिंह, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर शिवानी शर्मा व रिताक्षी छावड़ा तथा विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर राहुल बिष्ट व अभिषेक कुमार के मध्य सीधा मुकाबला है। जबकि अध्यक्ष पद पर कमल जोशी, उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार, संयुक्त सचिव पद पर सुधांशु कश्यप, सांस्कृतिक सचिव पद पर कैलाश जोशी, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर रीतिका पाल, वाणिज्य प्रतिनिधि पद पर अंकित तथा कला संकाय प्रतिनिधि पद पर प्रसन्नजीत गाईन द्वारा ही नामांकन किया गया है। समाचार लिखे जाने तक करीब 1700 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था। महाविद्यालय में शाति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। वहीं परिसर एवं मुख मार्ग पर में प्रत्याशी व उनके समर्थक चुनाव प्रचार करने में जुटे रहे। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि प्रा्रतः 9 बजे से प्रारम्भ हुआ मतदान दोपहर 2 बजे तक चला। आज सायं मतगणना के पश्चात चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी। हल्द्वानी- यहां एम बी महाविद्यालय में आज मतदान में अध्यक्ष पद में निर्दलीय उम्मीदवार संजय जोशी व एबीपी के उम्मीदवार सूरज सिंह रमोला में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। कोषाध्यक्ष पद पर सागर साहू व सौरभ सिंह बिष्ट में मुकाबला बना हुआ है।कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रातः 9 बजे मतदान शुरू हुआ। अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित 10 पदों के लिए 8000 से अधिक छात्र छात्राएं मतदान कर रहे हैं । मतदान को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह नजर आया। छात्रसंघ चुनाव के मतदान को देखते हुए कॉलेज के आसपास रेपिड एक्शन फोर्स सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया। दोपहर 2 तक मतदान होगा, उसके बाद मतगणना होगी और देर रात तक नतीजे आ जाएंगे। इसके बाद सभी नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। चुनाव से पहले हुई मारपीट और अराजकता की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिया। छात्रसंघ चुनाव के दौरान धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन किया गया। एबीवीपी प्रत्याशी के समर्थन में कॉलेज के बाहर छात्र नेता वह एबीवीपी के कार्यकर्ताओ ने जुलूस निकाला। सत्ता के दबाव में पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक बना रहा।