केदारनाथ धाम में वरूण गांधी से मिले राहुल
रूद्रप्रयाग (उद संवाददाता)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। केदारनाथ यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपने चचेरे भाई भाजपा नेता वरूण गांधी से भी मुलाकात की। तीन दिवसीय यात्रा के तहत इससे पहले राहुल सोमवार को अचानक कार्यकर्ताओं के साथ पैदल भैरव मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पूजा कर परंपरानुसार रोट चढ़ाए। राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह मत्था टेक कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। केदारनाथ मंदिर के पास आदिगुरू शंकराचार्य समाधिस्थल के दर्शन किए। वह आदिगुरू शंकराचार्य की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर काफी देर तक ध्यान की मुद्रा में रहे। इसके बाद उन्होंने कई श्रद्धालुओं और संतों से भेंट की। साथ ही उन्होंने दो घंटे तक यात्रियों को भंडारा भी वितरित किया। केदारनाथ धाम में मत्था टेकने से पहले राहुल गांधी ने अपने चचेरे भाई और भाजपा नेता वरुण गांधी से मुलाकात की। दरअसल, भाजपा नेता वरुण गांधी भी इन दिनों केदारनाथ धाम पहुंचे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे भी मुलाकात की। केदारनाथ में पूजा अर्चना के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो गये। भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी मंगलवार को सपरिवार भगवान केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ दर्शन को पहुंचे। वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अपनी बेटी संग बाबा केदारनाथ और बदरीनारायण के दर्शन किए।आज सुबह 11 भाजपा सांसद अपने परिवारजन के साथ श्री केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सांसद का स्वागत किया। उनके साथ उनकी पत्नी यामिनी गांधी, पुत्री अनुसूईया भी दर्शन को पहुंची। श्री केदारनाथ पहुंच कर सांसद केदारनाथ मंदिर पहुंचे और रुद्राभिषेक पूजा की।