सनातन संस्कृति के संरक्षक और ध्वजवाहक हैं बागेश्वर धम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री : धामी

0

देहरादून (उद संवाददाता)। देहरादून पधारे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का मुख्यमंत्री आवास पर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड देवी-देवताओं का निवास स्थान है, यहां के चारों धाम, पवित्र नदियां, हिमालय का सुरम्य वातावरण और मानसखण्ड क्षेत्र में स्थित पौराणिक मन्दिर उत्तराखण्ड में देवत्व का केन्द्र हैं। देवभूमि में आयोजित दिव्य दरबार में पहुंचे सभी भत्तफों पर बागेश्वर बाला जी की कृपा बनी रहे, ऐसी मैं बजरंग बली से प्रार्थना करता हूं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के दिव्य दरबार में सम्मिलित होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज सनातन संस्कृति के संरक्षक और ध्वजवाहक हैं जिनके माध्यम से आज हमारी संस्कृति न केवल देश में वरन् सम्पूर्ण विश्व में प्रचारित और प्रसारित हो रही है। आज बड़ी संख्या में युवावर्ग महाराज के इस अभियान से जुड़ रहा है। हम सभी को भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु एकजुट होकर आने वाली पीढ़ी को इसकी महानता और सनातनी मूल्यों से परिचित करना होगा। आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति का परचम संपूर्ण विश्व में लहरा रहा है। प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में एक ओर प्राचीन धार्मिक स्थलों का कायाकल्प हो रहा है तो दूसरी ओर नये मंदिरों का निर्माण भी हो रहा है , भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। श्री बागेश्वर पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री जी का देवभूमि आगमन पर और देवतुल्य जनता को अपनी दिव्यवाणी से अभिसिंचित करने पर हार्दिक आभार!

Leave A Reply

Your email address will not be published.