गुजरात पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी: उत्तराखण्ड वैश्विक स्तर पर निवेश का नया केंद्र बन कर उभर रहा

0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का भ्रमण किया
अहमाबाद /देहरादून( उद ब्यूरो) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। आज सुबह-सुबह वह वॉक पर निकले और लोगों से मुलाकात की। दो दिवसीय अहमदाबाद दौरे पर आज प्रातः काल मॉर्निंग वॉक पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का भ्रमण किया। इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड’ मिशन के अंतर्गत अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित रोड शो के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योग समूहों के साथ चर्चा करते हुए उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश हेतु आमंत्रित किया। अहमदाबाद में निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र में आर्थिक विकास के लिए देश विदेश से आद्योगिक समूहों के साथ एमओयू कर रही है। सीएम धामी ने अपार संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है। हमारी सरकार की सरल एवं पारदर्शी नीतियों के कारण आज उत्तराखण्ड वैश्विक स्तर पर निवेश का नया केंद्र बन कर उभर रहा है। हम इकोलॉजी और इकोनॉमी का संतुलन बना कर प्रदेश का सर्वांगीण विकास करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान उत्तराखंड के अधिकरियों के डेलिगेशन के साथ शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल मौजूद रहे। दो दिवसीय अहमदाबाद दौरे पर आज प्रातः काल मॉर्निंग वॉक पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर गुजरात के विकास पर उनके विचार एवं अनुभव को सुना और उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड आने के लिए आमंत्रित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि साबरमती रिवर फ्रंट को बहुआयामी रूप से विकसित कर पर्यटन केंद्र बनाने का अभूतपूर्व कार्य गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हुआ है। यह फ्रंट इकोलॉजी और इकोनॉमी के अद्भुत समन्वय का प्रतीक है। वहीं पीएम नरेद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में सीएम धामी का उत्तराखंड के प्रवासी निवासियों ने पारम्परिक स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में पहुंची महिलाओं व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। सीएम धामी ने अहमदाबाद में स्वागत अभिनंदन करने पर सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि  “इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड” मिशन के तहत समृद्ध ऐतिहासिक धरोहरों व सांस्कृतिक वैभव से परिपूर्ण, अनेक महापुरुषों की जन्मभूमि एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रदेश गुजरात (अहमदाबाद एयरपोर्ट) पहुंचने पर प्रवासी उत्तराखण्डी भाईयों-बहनों और गुजरात भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भव्य स्वागत एवं अभिनंदन से हृदय अभिभूत है….असीम स्नेह हेतु आप सभी का हृदयतल से आभार !


Leave A Reply

Your email address will not be published.