औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता से हो समाधानः डीएम

0

रुद्रपुर। जिलाधिकारी उदराज सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र की बैठक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागर में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में उद्योग जगत की हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने बताया कि ओद्योगिक क्षेत्रों में मिट्टðी भरान हेतु मिट्टðी के लिए भटकना न पड़े, इसलिए पहले ही मिट्टðी उठान हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है। बैठक में उद्यमियों ने जिला पंचायत द्वारा जनपद में अपनी चौकियों के माध्यम से वसूले जा रहे माल-भाड़ा सुविधा शुल्क बन्द कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी को तत्काल माल-भाड़ा सुविधा शुल्क के सम्बन्ध में मार्ग-दर्शन हेतु शासन से पत्राचार करने के निर्देश दिये तथा शासन से जवाब आने तक माल-भाड़ा सुविधा शुल्क बन्द करने के आदेश दिये। उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि श्रम विभाग द्वारा उद्यमियों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है तथा पत्रांक रहित पत्र भेजे जा रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने उद्यमियों से कहा कि पत्रांक रहित भेजे गये पत्रों की प्रति जीएम डीआईसी को उपलब्ध कराई जायें ताकि सम्बन्धितों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा सके। बैठक में उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि परिसीमन के पश्चात नगर निगम में शामिल क्षेत्रों में स्थापित इण्डिस्ट्रीज को निगम द्वारा टैक्स हेतु नोटिस जारी किये जा रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि यदि कोई इण्डस्ट्री, नोटिफाइड क्षेत्र से बाहर है तो उससे टैक्स न वसूलने से सम्बन्धित प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि अधिसूचित इण्डस्ट्रीयल क्षेत्रों में नगर निकाय टैक्स नहीं वसूल सकते हैं। उन्होंने भदईपुरा, गाबा चौक-जाफरपुर मार्ग पर एनएच पर बरसात में जल भराव की समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक एनएचएआई को जल निकासी हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने ओमैक्स के सामने एनएच पर कट खुलवाने हेतु परिवहन, एनएचएआई, पुलिस विभाग के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत परीक्षण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बैठक में श्रम विभाग द्वारा थर्ड पार्टी ऑडिट की दरों वृद्धि, धरना प्रदर्शन क्षेत्र, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड काशीपुर के कार्यालय को स्थानान्तरण किये जाने, ईएसआई द्वारा मेडिकल सुविधाओं हेतु बोर्ड का गठन आदि से सम्बन्धित विषयों भी विस्तार से चचा हुई। बैठक में एडीएम जय भारत सिंह, केजीसीसीआई अध्यक्ष अशोक बंसल, एसईडब्ल्यूएस अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा, एसएसआईडब्ल्यूए के अध्यक्ष कृष्ण सत्यावली, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, क्षेत्रीय अधिकारी पीसीबी नरेश गोस्वामी सहित जनपद के उद्यमी एवं अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.