बाजपुर में डिवाइडर से भिड़ी कार: भीषण सड़क हादसे में बाल बाल बचे पूर्व सीएम हरीश रावत, नहीं खुले फार्चूनर के सेफ्टी एयरबैग
रूद्रपुर/बाजुपर उदसंवादाता) । हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत की फोर्च्यून गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में पूर्व सीएम हरीश रावत घायल हो गए। जबकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पूर्व सीएम रावत को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर किया गया।सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी अपनी गाड़ी से पूर्व सीएम रावत को काशीपुर के केवीआर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पूर्व सीएम रावत का इलाज चला। बताया जा रहा है कि इलाज के बाद अस्पताल से पूर्व सीएम रावत को छुट्टी दे दी गई है।बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस काशीपुर में होनी है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम रावत को गुम चोट लगी है।बताया जा रहा है कि गत रात्रि करीब बारह बजे हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्व सीएम हरीश रावत की फार्चूनर कार डिवाइडर से भिड़ गई। कार दुघटनाग्रस्त होने पर भी सेफ्टी बलून नहीं खूलने से कार सवार पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ उनके गनर व चालक भी घायल हो गये। हांलाकि इस भीषण हादसे में सभी लोगो की जान बाल बाल बचने से लोगों ने राहत की सांस ली है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत के सीने में दर्द है। हादसा देर रात सवा बारह बजे की बताई जा रही है। वहीं पूर्व सीएम हरदा के वाहन दुर्घटनागस्त होने की खबर मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शुभचिंतकों ने उनकी कुशलछेम पूछी। सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सड़क हादसे की जानकारी साझा करते हुए बताया है कि हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है। सोशल मीडिया में कुछ दोस्तों ने डाला है तो उससे कुछ लोग चिंतित होंगे, कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहयोगी भी सब ठीक हैं।
सड़क हादसे की खबर से उत्तरखंड के पूर्व एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत का वाहन दुघटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूरभाष पर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। उनसे फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना। बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।