कार खाई में गिरने से चालक की मौत

0

अल्मोड़ा(उद संवाददाता)। पहाड़ों पर सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं। बुधवार सुबह ग्राम सत्यों में एक कार खाई में गिरने से कार चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार प्रातः लगभग 8 बजे थाना लमगड़ा को सूचना मिली कि ग्राम सत्यों में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया है। सूचना पर प्रभारी थाना अध्यक्ष लमगड़ा संजय जोशी थाने के पुलिस बल उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल जीतेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह व देवराज सिंह को साथ लेकर आपदा उपकरणों स्टेचर, रस्सा आदि सहित तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार संख्या डीएल 1जेडसी 7131 ग्राम सत्यों से सवारी छोड़कर वापस गौली महर आ रहा था, मेरधुरा से 500 मीटर पहले वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से नीचे खाई में जाकर देखा तो सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे वाहन में 43 वर्षीय विनोद सिंह रावत पुत्र दीवान सिंह रावत निवासी गौलीमहर थाना लमगडा अचेत अवस्था में पड़ा था। उक्त वाहन में अन्य कोई व्यक्ति सवार नही था। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से स्टेचर व रस्सों आदि से विनोद सिंह रावत को सड़क पर लाकर सीएचसी लमगडा ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लमगड़ा पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.