समाज से बुराईयों को दूर करने का संदेश देती है मां दुर्गा: धामी

0

दुर्गा पूजा महोत्सव का किया शुभारम्भ, मंदिर भवन के सौन्दर्यीकरण को दिये 50 लाख

नानकमत्ता (उद संवाददाता)। मां दुर्गा ने ऋषियों की रक्षा करने के लिए दानवों का संहार किया। साथ ही भक्तों को यह संदेश दिया कि समाज से बुराईयों को दूर करने के लिए सभी कार्य करें। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यहां बंगाली कालोनी में आयोजित मां दुर्गा महोत्सव का पूजा अर्चना के बीच फीता काट कर शुभारम्भ करने के बाद अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बंगाली समाज की मुख्य मांग पूरी करते हुए बच्चों के तहसील कार्यालय द्वारा जारी किये जाने वाले प्रमाण पत्रों में पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाया। इतना ही नहीं बंगाली परिवार की महिलाओं के विकास के लिए भी कई कार्य किये गये। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां दुर्गा पूजा का विशेष महत्व माना गया है। मां दुर्गा सबकी मनोकामनाएं पूरी करती है। उन्होंने कहा कि बंगाली मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए वह 50 लाख रूपये देने की घोषणा करते है। मंदिर पूर्ण रूप से तैयार हो जाने के बाद यहां आने वाले भक्त जनों की संख्या में वृद्धि होगी और नानकमत्ता गुरूद्वारा की तरह यहां पर भी लोग आर्शीवाद लेने आयेंगे। अपने सम्बोधन में विधायक प्रेम सिंह राणा ने कहा कि नानकसागर के पास ग्रामों में निवास करने वाले ग्रामीणों को सरकार द्वारा भूमि के पट्टे दिये जायें। इस म।ैके पर मंदिर कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री श्री धामी को मां दुर्गा की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। श्री धामी ने नानकमत्ता गुरूद्वारा में दूध वाला कुआं का दर्शन किया और बाबा तरसेम सिंह से आर्शीवाद लिया। इस मौके पर रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा, रूद्रपुर मेयर रामपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, प्रेम सिंह टुरना, राजपाल सिंह, केडी गहतोड़ी, राजन चौहान, डीएम उदयराज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसडीएम तुषार सैनी आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.