जरूरतमंदों की सेवा के लिए कीरतपुर में ‘हाउस ऑफ ह्यूमनिटी’ का हुआ भूमि पूजन
विधायक शिव अरोरा ने की पांच लाख देने की घोषणा
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। सामाजिक संस्था जिंदगी जिंदाबाद द्वारा जरूरतमंदों की सेवा के लिए कीरतपुर में बनाये जा रहे ‘हाउस ऑफ ह्यूमिनिटी’ ;मानवता का घरद्ध का विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन किया गया। भूमिपूजन का कार्यक्रम किच्छा विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ , रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा , गदरपुर विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, प्रमुख समाजसेवी भारत भूषण चुघ, दीपक अरोड़ा,एनआरआई सरदार देवेंद्र सिंह, समाजसेवी विजय भूषण गर्ग, समाजसेवी दिनेश श्यामपुरिया, अजमेर सिंह बहेल, सरणजीत सिंह, सरदार सुरमुख सिंह विर्क, सरदार दलविंदर सिंह, सरदार दलवीर सिंह, सरदार दलजिंदर सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह, कुलबीर ढिल्लों, समाजसेवी प्रदीप बंसल, एमडी बंसल ज्वैलर्स दीपांशु बंसल, सरदार जितेंद्र सिंह सेक्रेटरी बाबा दीप सिंह शहीद स्मारक सेवा ट्रस्ट, जत्थेदार बाबा गुरदेव सिंह, आदि प्रमुख लोगों लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जिंदगी जिंदाबाद के अध्यक्ष करमजीत चानना ने मंच से सभी का स्वागत व अभिनंदन किया गया। उपस्थित सभी शहर व आसपास के गणमान्य व्यक्तियों ने हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान ही जनप्रतिनिधियों एवं एनआरआई के द्वारा सहयोग राशि की भी घोषणा की गई। भूमि पूजन कार्यक्रम में रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने विधायक निधि से 5 लाख देने की घोषणा की, वही गदरपुर विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भवन निर्माण हेतु जिंदगी जिंदाबाद के साथ पूरी तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं किच्छा विधायक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया। भारत भूषण चुघ ने अपने संबोधन में जिंदगी जिंदाबाद के कार्यक्रमों की सराहना की सहयोग का भी आश्वासन दिया। दीपक चराया, ने जिंदगी जिंदाबाद को भवन निर्माण हेतु दान स्वरूप भूखंड दिया है। दान स्वरूप मिले भूखंड पर जिंदगी जिंदाबाद के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए भवन का निर्माण किया जाना है। उपस्थित सभी लोगों ने दीपक चराया के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की, अंत में जिंदगी जिंदाबाद के प्रमुख करमजीत चानना ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर करमजीत चानना ने कहा कि जिंदगी जिंदाबाद संस्था द्वारा गरीबों की मदद का बीड़ा उठाया गया है। इसी इसी उद्देश्य से जिंदगी जिंदाबाद संस्था को दान स्वरूप मिली जमीन पर भवन बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को 5 रूपये में हर चीज उपलब्ध कराई जाएगी। बेसहारा वृद्ध लोगों को छत मिले इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है।