हनुमान जी के किरदार में सुशील गावा के अभिनय के कायल हुए लोग: आज होगा लंका दहन

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। मुख्य रामलीला में विगत रात्रि राम विलाप, राम-जटायु संवाद, राम-हनुमान का महामिलन, हनुमान का राम-लक्ष्मण को अपनें कंधों पर बैठाकर श्रश्यमूक पर्वत ले जाना, राम सुग्रीव मित्रता, सुग्रीव- बाली युद्ध, बाली वध, अंगद विलाप तक की लीला का मंचन हुआ। विगत रात्रि की रामलीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि आशियाना ग्रुप व सशक्त इंफ्राटेक प्रा0 लिमिटेड के डायरेक्टर वैभव ग्रोवर एवं श्री कशिश खेड़ा तथा अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नरेश ग्रोवर, बिटटू ग्रोवर, श्री रामनाटक क्लब के डायरेक्टर आशीष ग्रोवर आशू, विजय चिलाना, नोनी ग्रोवर, लवी ग्रोवर नें संयक्त रूप से सपरिवार दीप प्रज्जवलित कर किया। रामलीला कमेटी ने सभी अतिथिगणो को माल्यार्पण कर, शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नगर की सबसे प्राचीन एवं मुख्य रामलीला में समाजसेवी सुशील गाबा इस बार भी हनुमान जी का किरदार पूरे भत्तिफ भाव से निभा रहे है। बीती रात श्री राम हनुमान महामिलन की लीला में सुशील गावा ने अपने संवाद से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान गावा का अभिनय देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई। श्री गाबा ने पिछले वर्ष भी हनुमान की भूमिका निभाई थी। इससे पूर्व गाबा श्री रामलीला में कई पात्रों का किरदार निभा चुके हैं। श्री गाबा मंच संचालन और मंच के पीछे की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी पूरी शिद्दत से निभाते हैं। सुशील गाबा कहते हैं कि प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से ही यह सब संभव होता है। हनुमान जी की कृपा उनके परिवार पर हमेशा बनी रहती हैं। श्री गाबा कहते हैं कि आज लोग अपनी भागदौड़ की जिंदगी एवं विलासिता पूर्ण जीवन के चलते अपनी संस्कृति को भूलता जा रहा है। हम सबको चाहिए कि ऐसे धार्मिक कार्याे में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति का ज्ञान करा सके। इस वर्ष भी समाजसेवी सुशील गाबा अपने अभिनय से दर्शकों के आकर्षण का केद्र बन गये है। गत रात्रि श्री राम हनुमान मिलन के मंचन का जीवंत अभिनय कर उन्होंने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। आज रात्रि भी सुशील हनुमान जी का किरदार की भूमिका में रहेगे।
आज होगा लंका दहन
रूद्रपुर। श्रीराम लीला में आज हनुमान संपाती संवाद, जामवन्त द्वारा हनुमान जी को उनकी शत्तिफयां याद दिलाना, हनुमान का लंका पहुंचना, रावण-सीता संवाद, हनुमान सीता संवाद, हनुमान द्वारा अशोक वाटिका को उजाड़ना, हनुमान-अक्षय कुमार यु(, अक्षय कुमार वध, हनुमान- मेघनाद संवाद, मेघनाद द्वारा ब्रहमास्त्र का प्रयोग कर हनुमान जी को बंदी बनाना, हनुमान-रावण संवाद, लंका दहन, हनुमान की राम कैंप में वापसी आदि दृश्य प्रमुख रूप से दिखाये जायेंगंे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.