गुलदार के हमले में गश्त कर रहे वन कर्मचारी की मौत
रामनगर (उद संवाददाता)। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ ने गश्त कर रहे वन कर्मचारी पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। साथी वन कर्मियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई है। घटना जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क के अंतर्गत आने वाले कालागढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की है। वन कर्मी पवन कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी कालागढ़ काला गढ़ टाइगर रिजर्व के रेंज पटेरपानी क्षेत्र स्थित पेटर तिहारे पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बाघ ने उनको अपना शिकार बना लिया। वन कर्मचारी के शोर मचाने पर अन्य वन कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे हवाई फायरिंग करके बाघ को भगा दिया। मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की एसडीओ शालिनी जोशी ने बताया कि बाघ ने गश्त के दौरान एक वन कर्मी पर हमला कर दिया है। साथ में मौजूद अन्य वन कर्मियों ने शोर मचाकर अपनी जान बचाई, लेकिन बाघ पवन कुमार को झाड़ी में खींच कर ले गया। अन्य श्रमिकों वन कर्मियों ने हवाई फायरिंग की तो बाघ पवन कुमार को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद घायल को तत्काल इलाज के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई है। घटना के बाद अब क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गयी है।