अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, नगदी,होंडा सिटी कार और सोने चांदी के आभूषण बरामद
काशीपुर(उद संवाददाता)। अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो शातिर सदस्यों को पुलिस टीम ने दबोचकर उनके कब्जे से चार लाख रुपयों की नगदी सोने चांदी के कीमती आभूषण तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त होंडा कर समेत तमाम कीमती सामान बरामद करने में सफलता पाई है। दो अन्य अभी फरार बताए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम की इस सफलता पर महकमे के उच्चाधिकारियों ने टीम की पीठ थपथपाई। बता दे कि बीते 3 अक्टूबर को काशीपुर की प्रकाश सिटी जैसी पॉश कॉलोनी में बंद मकान पर धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने कीमती सोने चांदी के आभूषणों समेत लगभग 13 लाख रूपों का माल समेट लिया और मौके से फरार हो गए। इस मामले की तहरीर प्रकाश सिटी निवासी शिखा गौतम पत्नी विवेक गौतम ने पुलिस को दी। उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर चोरों के पीछे लगा दिया। पुलिस टीम में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को जब बारीकी से चेक किया तो उसमें एक सफेद रंग की होंडा सिटी कर आती दिखाई दी। बस इसी फुटेज को आधार बनाकर पुलिस टीम ने जांच के दौरान कदम दर कदम आगे बढ़ते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को मुखबिर की सटीक सूचना पर दबोच लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए ग्राम जहांगीरपुर, जट्टðारी रोड, थाना जहांगीरपुर, जनपद गौतम बुद्ध नगर तथा हाल सिद्धार्थ विहार ब्रह्मपुत्र एनक्लेव 102 ब्लॉक 16 थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र बलराम सिंह कथा नगला कटक थाना बीवी नगर जनपद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश निवासी राहुल पुत्र स्वर्गीय राधाचरण के साथ पुलिस ने जब सख्ती किया तो दोनों वर्दी के आगे टूट गए। उन्होंने दो और चोरियों की घटनाओं को पुलिस के समक्ष कबूल करते हुए चुराए गए माल में से चार लाख रुपयों की नगदी के अलावा एक माइक्रोवेव स्टील की थाली काशी का लोटा गिलास कटोरा बाग पायल कान के झुमके सोने की अंगूठी सोने के बिस्कुट एवं घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बरामद कर लिया। यहां बता दे की प्रकाश सिटी थाना आईटीआई निवासी संजय कुमार पुत्र लल्लू राम के मकान को भी पकड़े गए चोरों ने निशाना बनाया था इसी तरह रॉयल एनक्लेव में भी उपरोक्त चोरों ने सनसनी खेज चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया था। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि चोरी के उपरोक्त मामलों में ग्राम नगला अग्रसेन थाना बीवी नगर जनपद बुलंदशहर निवासी मुकेश पुत्र रामेश्वर तथा ग्राम बागवाला थाना बीवी नगर जनपद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश निवासी सतीश सोनी पुत्र कृपाल सिंह अभी फरार हैं जिन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे किया जाएगा। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, दीवान सिंह, सुनील सुतेड़ी, कांस्टेबल नीरज शुक्ला जितेंद्र सिंह नेगी, उमेश तोमकायल, गिरीश कांडपाल के अलावा एसओजी के कांस्टेबल कैलाश तोमकयाल तथा दीपक कठैत शामिल रहे।
पकड़े गये चोर पूर्व में भी जा चुके हैं जेल
काशीपुर। चोरी की घटनाओं में पकड़े गए सुरेंद्र नामक शातिर चोर के खिलाफ पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले पंजीकृत है। दिल्ली के थाना डिफेंस कॉलोनी में वर्ष 2008 से वर्ष 2012 तक सुरेंद्र के खिलाफ कुल 14 गंभीर मामले पंजीकृत है। इसी तरह उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के थाना नोएडा सेक्टर 39 में वर्ष 2021 व 2022 में नौ अभियोग पंजीकृत है। ऐसे ही गिरफ्तार राहुल के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वर्ष 2015 से 2023 तक कुल 14 गंभीर मामले पंजीकृत है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों शातिर चोरों ने तमाम ऐसी भी घटनाओं को अंजाम दिया है जो अब तक प्रकाश में नहीं आ पाए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने यूपी के जनपद अलीगढ़ तथा राजस्थान के कई क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसकी जांच की जा रही है।