नदी के बीच फंसी बस,बाल बाल बचे 22 यात्री

0

नजीबाबाद (उद ब्यूरो)। हरिद्वार डिपो की यात्रियों से भरी बस श्यामपुर क्षेत्र में नजीबाबाद हाईवे पर नदी में फंस गई, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन करते हुए बस में सवार सभी 22 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि चिड़ियापुर के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की हरिद्वार डिपो की एक बस कोटावाली नदी में फंस गई है, जिसमें कुल 22 यात्री सवार हैं। सूचना पर चिड़ियापुर पिकेट पर मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा थाने की टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। नदी के रेत में धंसने के बाद बस धीरे-धीरे एक तरफ झुकने लगी। पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाए रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया और एक-एक कर 22 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया। यात्रियों को अन्य बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बाद में बस को भी क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकाला और गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। बस में सवार यात्रियों, चालक और परिचालक ने पुलिस को धन्यवाद दिया। हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा भी की। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने भी श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा सहित पूरी टीम को शाबाशी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.