मां शैलपुत्री के पूजन के साथ नवरात्र उत्सव शुरू

0

रूद्रपुर/काशीपुर(उद संवाददाता)। शारदीय नवरात्रि के महाउत्सव के मौके पर मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने को लेकर क्षेत्र की विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने घर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। नवरात्रि की मौके पर क्षेत्र में तमाम स्थानों पर धार्मिक आयोजन भी कराए जा रहे हैं। उधर दूसरी ओर असंख्य परिवारों में शारदीय नवरात्र के मौके पर मां के भक्तों ने घरों में कलश स्थापित करते हुए पूरे 9 दिन का उपवास रखा है। क्षेत्र की तमाम सिद्ध पीठ मंदिरों में सुबह सवेरे से बज रहे घंटे घड़ियालों की गूंज से इलाका पूरी तरह भक्तिमय हो उठा है। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन भक्तों ने सुबह उठकर स्नान आदि के पश्चात कलश, मौली, आम के पत्ते का पल्लव ;5 आम के पत्ते की डलीद्ध, रोली, गंगाजल, सिक्का, गेहूं या अक्षत, जवार बोने के लिए सामग्री, मिट्टðी का बर्तन, शुद्ध मिट्टðी, गेहूं या जौ, मिट्टðी पर रखने के लिए एक साफ कपड़ा, साफ जल, और कलावा के अलावा अखंड ज्योति के लिए पीतल या मिट्टðी का दीपक, घी, रूई बत्ती, रोली या सिंदूर, अक्षत नौ दिन के लिए हवन सामग्री आदि एकत्रित किया। इसी तरह हवन के लिए हवन कुंड, आम की लकड़ी, काले तिल, रोली या कुमकुम, अक्षत;चावलद्ध, जौ, धूप, पंचमेवा, घी, लोबान, लौंग का जोड़ा, गुग्गल, कमल गट्टðा, सुपारी, कपूर, हवन में चढ़ाने के लिए भोग, शुद्ध जल ;आचमन के लिएद्ध पुष्प मिष्ठान शहद फल नारियल श्रृंगार सामग्री में चुनरी, चूड़ी, इत्र, सिंदूर, महावर, बिंदी, मेहंदी, काजल, बिछिया, माला, पायल, लाली व अन्य श्रृंगार के सामान पूजा स्थल पर रखने के बाद मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री के चित्र अथवा प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए विधि विधान से माता का आ“वान कल उनकी विधिवत पूजा अर्चना की गई। काशीपुर- शारदीय नवरात्रि के मौके पर चैती मेला मैदान स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर, गिरीताल के समीप स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर, खड़कपुर देवीपुरा स्थित मां खोखरा देवी मंदिर, माता मंदिर रोड स्थित मां शीतला देवी मंदिर, आवास विकास स्थित मां दुर्गा देवी मंदिर, डॉक्टर लाइन स्थित मां मनसा देवी मंदिर, समेत क्षेत्र की सभी सिद्ध पीठ मंदिरों में सुबह सवेरे से ही मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.