आध्यात्मिक यात्रा से गदगद हुए प्रधानमंत्री मोदीः मैं जहां भी गया वहां ऐसा लग रहा था जैसे स्नेह की गंगा बह रही है

0

कुंमाऊं की अनगिनत देवस्थालियों की श्रंखला का वैभव हमारी विरासतः मोदी
पिथौरागढ़(उद ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पिथौरागढ़ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया वहीं जनसभा में मौजूद हजारों लोगों को अपने विचारों से भाव विभोर कर दिया। अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए पीएम नरेद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री भाई पुष्कर सिंह धामी की सरकार तेज रफ्तार से काम कर रही है। पीएम मोदी ने आज अपनी आध्यात्मिक कुमाऊं यात्रा के लिये सीएम धामी की जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड ने कमाल कर दिया। आज मै जहां भी गया वहां भरपूर प्यार अपार आशीर्वाद मिल रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे स्नेह की गंगा बह रही है। आध्यात्म और अप्रियतम शौर्य की इस भूमि का मै वंदन करता हूं ,वीर माताओं को प्रणाम करता हूं। ऐसा दृश्य देने का सौभाग्य शायद ही किसा को पहले देखने को मिला हो। जब बद्रीनाथ धाम में जय बद्रीविशाल का उद्घोष होता है तो गढ़वाल राइफल का जोश बढ़ जाता है और जब गंगोलीहाट के कालिंका माता के मंदिर की घंटियां जय माहाकाली का उदघोष होता है तो कुमांऊ रेजीमेंट के वीरों में अद्मय साहस का संचार होने लगता है।

पीएम मोदी ने कहा कि कुमाऊं मंडल में यहां मानस खंड में बागेश्वर,बैजनाथ, नंदा देवी, गोल्ज्यू का मंदिर,पूणागिरी धाम,कसार देवी, कैंची धाम, कटारमल,नागाचमता, रीठा साहिब, जैसे अनगिनत देवस्थालियों की श्रंखला का वैभव हमारी विरासत है। राष्ट्र रक्षा और आस्था की इस दिव्य भूमि पर मै जब जब आया हूं जब भी आपका स्मरण किया मै धन्य हो जाता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे यहां आने से पहले मुझे पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना करने का सौभाग्य मिला है। मैने हर देशवासी के अच्छे स्वास्थ्य हर देशवासी के विकसित भारत के संकल्प और उत्तराखंड के सारे सपने संकल्प पूरे हो ने का आशीर्वाद मांगा है। मुझे सीमा के प्रहरियो जवनों और स्थानीय कला और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से मिलने का मौका मिला। भारत की संस्कृति,भारत की सुरक्षा और भारत की समृ(ि से जुड़े हुए इन तीनों स्वरूपों से सभी के दर्शन एक साथ हो गये। एक प्रकार से उत्तराखंड का यह सामर्थय अतुलनीय है। इसलिये मुझे विश्वास है उत्तराखंड देश के आर्थिक विकास के लिये अपना अहम योगदान देगा। यह विश्वास बाबा केदार के चरणो में मिला था। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है एक समय था चारों तरफ निराशा का माहौल था। आज आदि कैलाश के दर्शन कर एक बार फिर विश्वास को दोहराता है उत्तराखंड नई ऊचाईयों तक पहुंचे यहां के लोगों का जीवन आसान हो इसलिये हमारी सरकार पूरे सामर्थय के साथ काम कर रही है। एक ही कार्यक्रम में चार हजार करोड़ के विकास कार्य शुरू किये गये है। इन परियोजनाओं के लिये बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे लिये यह रास्ते नये नये हैं उत्तराखंड में अपनेपन की अनुभूति मेरे साथ रहती है। आप भी अपने पलकें उसी हक के साथ उसी आत्मीयता के साथ मुझसे जुड़े रहते है। दूर दराज गांव के लोग भी मुझे चिटठी लिखते हैं। भारत की सुरक्षा और समृ(ि के लिये केंद्र सरकार निरंतर राज्यों के विकास को गति देने का काम कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.