पिथौरागढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी,धामी ने पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया
142 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
पिथौरागढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच गए हैं। आदि कैलाश और जागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित नारायण आश्रम की कलाकृति प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की गई है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में संचालित पिथौरागढ़ में 142 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया । बता दें मंच पर सीएम धामी के अलावा पर्यटन मंत्री सतपाल पहाराज, सुबोध उनियाल, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल, अजय भट्ट और गणेश जोशी सहित कई कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का उत्तराखण्ड आगमन पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। माननीय प्रधानमंत्री जी का यह दौरा ऐतिहासिक है जो प्रदेश के आध्यात्मिक पर्यटन को एक नई पहचान प्रदान करेगा और सशक्त व समृद्ध उत्तराखण्ड के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं स्टेडियमें में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा को सुनने के लिये स्थानीय लोगों के साथ ही विभिन्न जनपदों से भारी संख्या में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। पीएम मोदी की जनसभा के लिये भारी संख्या में लोग पहुंचे है। वहीं पीएम मोदी मंच से अपना संबोधन कर रहे है। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में बेरोजगारी दर पिछले छह सालों में सबसे निचले स्तर पर है।