पीएम नरेंद्र मोदी ने किये आदि कैलाश और जागेश्वर धाम के दर्शन: शंख और डमरू बजाकर किया पूजन, स्थानीय लोगों से भी मिले

0

पिथौरागढ/अल्मोड़ा (उद ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। साथ ही पारंपरिक संगीत वाद्य यंत्र पर भी हाथ अजमाया। उन्होंने स्थानीय काकारों के साथ ही भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ बातचीत भी की। बाद में उन्होंने प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में भी पूजा अर्चना की और स्थानीय लोगों से बात की।

एक दिवसीय दौरे के तहत गुरूवार सुबह पीएम मोदी सबसे पहले भारत-चीन सीमा पर स्थित पिथौरागढ़ जिले में पहुंचे। आदि कैलाश पहुंचने पर प्रधानमंत्री का बेस कैंप में सेना के अधिकारियों ने स्वागत किया। बेस कैंप से प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से पार्वती सरोवर स्थित शिव मंदिर पहुंचे।
|
यहां पर रं समाज के लोगों ने पीएम को पारंपरिक परिधान रंगा व्यंथला पहनाया। पीएम मोदी ने यहां आदि कैलास के दर्शन कर ध्यान लगाया। इस दौरान, पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में भी पूजा-अर्चना भी की। पीएम मोदी ने गुंजी गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की भी जमकर सराहना की। इसके बाद भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों के बीच पहुंचकर पीएम मोदी ने उनकी हौसला-अफजाई की। बता दें कि आदि कैलास यात्रा के पड़ाव में गुंजी गांव भी पड़ता है।

आदि कैलास पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को एक साल पहले तक चीन से होकर गुजरना पड़ता था। लेकिन, अब श्रद्धालु भारत के पिथौरागढ़ जिले से ही आदि कैलास यात्रा पर जा सकते हैं। देश की आजादी के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलास के दर्शन करने वाले पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। हालांकि, इससे पहले भी वह पिथौरागढ़ जिले में आ चुके हैं। छह साल पहले 2017 में विधानसभा चुनावों के समय जनसभा में पहुंचे थे। पीएम मोदी के आज दौरे को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच पीएम मोदी ने आज भक्ति भावना से ओत प्रोत नजर आये। पार्वती कुंड में पूजा अर्चना के दौरान पुजारी ने प्रधानमंत्री को टीका लगाया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में शंख ध्वनि कर पूजा अर्चना की। डमरू बजाकर भगवान शिव की आराधना की। इसके बाद व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश की भव्यता के दर्शन किए।

इसके बाद पीएम मोदी ने प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से पीएम मोदी को भेंट स्वरूप ताम्र प्रतिमा दी गयी। ताम्र प्रतिमा में जागेश्वर मंदिर के साथ शिव-पार्वती की आकर्षक तस्वीर उकेरी गई है। प्रधानमंत्री ने जागेश्वर में कुमाऊंनी व्यंजनों का स्वाद भी लिया। जागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना के बाद टीआरसी में बने सेफ हाउस में कुछ देर विश्राम भी किया। बाद में पीएम मोदी पुनः पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.