बड़ी खबर: नैनीताल हाईकोर्ट ने पूछा… अब तक निकाय चुनाव कार्यक्रम घोषित क्यों नहीं हुए ?

0

सरकार और चुनाव आयोग से मांगा जवाब
नैनीताल (उद संवाददाता) । प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार और चुनाव आयोग से सवाल पूछा है कि अब तक निकाय चुनाव कार्यक्रम घोषित क्यों नहीं हुए ? हाईकोर्ट ने इस पर सरकार और चुनाव आयोग से दो हफ्तों के भीतर जवाब मांगा है। प्रदेश में अब तक स्थानीय नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम को घोषित नहीं किया गया है। जिसे लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार और चुनाव आयोग से सवाल किया है। हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि अभी तक चुनाव प्रक्रिया शुरू क्यों नहीं की गई ? जबकि प्रदेश में निकायों का कार्यकाल दो दिसंबर को खत्म हो रहा है।हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव कार्यक्रम को घोषित ना किए जाने के सवाल पर दो हफ्तों के अंदर सरकार और चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई एक नवंबर को होगी। बता दें कि ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर के रहने वाले अनीस ने इस मामले में जनहित याचिका दायर की है। जसपुर निवासी अनीस ने जनहित याचिका दायर कर सवाल पूछा है कि जसपुर नगर पालिका के साथ ही प्रदेश के सभी निकायों का कार्यकाल दो दिसंबर को खत्म हो रहा है। लेकिन सरकार ने अभी तक चुनावों की घोषणा नहीं की है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने किशन सिंह तोमर बनाम केंद्र सरकार केस में फैसला दिया था कि पालिकाओं पांच साल के कार्यकाल खत्म होने से छह महीने पहले ही चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया जाना चाहिए। प्रदेश में निकायों का कार्यकाल खत्म होने में दो महीने से भी कम का समय बचा है लेकिन सरकार ने अब कर चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.