नियमानुसार खरीद न होने के खिलाफ किसानों किया जोरदार प्रदर्शन,धान की फसल फूंकी

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। मंडी में किसानों के धान की नियमानुसार खरीद न होने के खिलाफ आज तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तजिन्दर सिंह विर्क के नेतृत्व में अनेक ग्रामों से आये दर्जनों किसानों ने गल्ला मंडी से प्रदर्शन के साथ जुलूस निकालकर गल्ला मंडी मोड ़राष्ट्रीय मार्ग पर धान की फसल को आग के हवाले किया। इस दौरान एसएसपी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। बाद में किसानों की एडीएम जयभारत सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, प्रभारी एसडीएम गौरव सिंह व तहसीलदार आदि से वार्ता हुई। जिसमें किसानों ने धान खरीद में आ रही परेशानियो ंसे अधिकारियों को वस्तार अवगत कराते हुए इसका तत्काल समाधान कराने की मांग की और एडीएम को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व दर्जनों किसान गल्ला मंडी में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी काते हुए जुलूस की शक्ल में काशीपुर रोड़ मुख्यमार्ग पर पहुंचे। जहां किसानों ने धान की फसल को आग के हवाले कर दिया। रोषित किसानों ने अधिकारियों को बताया कि कच्चा आढ़ती द्वारा अभी तक धान की खरीद शुरू नहीं की गई है। जिससे किसानों का नमी वाला धान मंडी में औने पौने दामा ें में बिक रहा है। उन्होंने कहा कि कच्चा आढ़ती से खरीद तत्काल शुरू कराई जाये। कच्चा आढ़ती द्वारा खरीद निर्धारित मंडी स्थल पर कराकर उसकी वीडियोग्राफी कराई जाये। एवं प्रतिदिन की खरीद का सत्यापन एसडीएम द्वारा किया जाये। उन्होंने बताया किसानों के पंजीकरण में लेंड पोर्टल अपडेट न होने के कारण रजिस्ट्रेशन में परेशानी आ रही है। मलसी, भमरौला, रामनगर, प्रीतनगर व रूद्रपुर के ग्रामों को नवीन बिगवाड़ा मंडी के यू सी एफ केन्द्र से जोड़ा जाये। काफी देर तक चली वार्ता के बाद अधिकारियों द्वारा किसानों को आश्वस्त किया गया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में वचन सिंह, लखवीर सिंह, कुलदीप सिंह, तरसेम सिंह, गुरजीत सिंह, रघुवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, कावंल सिंह, हरभजन सिंह, इकबाल सिंह, जसवीर सिंह, रहमत अली, नसीब सिंह, शीतल सिंह, राजपाल सिंह, गज्जन सिह, कृपाल सिंह, बलबीर सिंह, जसवीर सिंह सहित कई किसान मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.