आवारा जानवरों पर अंकुश लगाने की मांग
गदरपुर। नगर क्षेत्र में आवारा हालत में घूम रहे जानवरों का आतंक चरम पर पहुंचता जा रहा है। आवारा तरीके से घूमने वाले जानवरों द्वारा जहां घरों में घुसकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वहीं, कई आवारा जानवरों द्वारा पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों पर हमला तक कर दिया जा रहा है, जिससे नगर की जनता में भय के साथ-साथ घोर नाराजगी का माहौल बना हुआ है। आवारा जानवरों के कारण क्षेत्रीय जनता को हो रही असुविधाआेंं को ध्यान में रखकर सामाजिक कार्याें में रूचि रखने वाली सामाजिक संस्था तहरीक- ए- गुलशन अल्प संख्यक उत्थान समिति के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी हरिचरण सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर आवारा घूमने वाले जानवरों पर अंकुश लगाये जाने की मांग की है। अधिशासी अधिकारी हरिचरण सिंह ने जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर संस्था के संरक्षक हामिद अली खान, नरेंद्र सिंह ग्रोवर, आलिम मंसूरी, फईम मियां, नितिन सूर्यवंशी, साजिद खान एवं अख्तर सलमानी सहित तमाम लोग मौजूद थे।