पुलिस ने स्मैक सहित तीन तस्करों को दबोचा

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने स्मैक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशन पर थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव की पुलिस टीम ने एस आई शंकर बिष्ट,एसआई संजय कुमार, एसआई लक्ष्मण दत्त जोशी, कांस्टेबल अमित देवरानी, नवीन जोशी, लोकेश तिवारी ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस की टीम ने ग्राम पहसैनी मैं तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। पुलिस के वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस की टीम ने वाहन से उतरे और तीनों को हिरासत में ले लिया। आरोपी जेब से पन्नी की पुड़िया फेंकने का प्रयास करने लगे पुलिस की टीम ने हाथ पकड़ लिया। तलाशी लेने पर ग्राम पहसैनी निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के पास से 6ग्राम हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदर 6.5 ग्राम, सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा के पास से 7.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि तीनों तस्कर स्मैक का कारोबार करते हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों को किसी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.