भतीजे की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी चाचा गिरफ्तार
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। रायपुर में मामूली विवाद पर भतीजे की गोली मारकर हत्या करकेफरार हुए हत्यारोपी चाचा को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। बता दें गत दिवस निकटवर्ती ग्राम रायपुर में बिजली की तार ठीक करने को लेकर चाचा भजीजे में विवाद हो गया था। जिसके बाद चाचा घर से तमंचा ले आया और उसने अपने भतीजे रजविन्दर उर्फ राजू के सीने पर तान कर फायर कर दिया था। तमंचे से निकली गोली राजू के सीने के आर पार हो गई। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उस मामले में मृतक राजू के पिता तारा सिंह ने हत्यारोपी अपने भाई सुच्चा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी और उसे पकड़ने के लिए कुछ टीमों को संभावित स्थानों की ओर रवाना भी किया था। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और हत्यारोपी सुच्चा सिंह पुलिस ने लंबाखेड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया।उसकी निशानदेही पर तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी के पास से सल्फास की भी डिब्बी मिली है। सल्फास कहा से खरीदी पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। पकड़ने वाली टीम में कोतवाल विक्रम राठौर,एसएसआई कमाल हसन,एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी,एसआई मुकेश मिश्रा,हेड कांस्टेबल प्रमोद रावत,महिला कांस्टेबल ममता आर्या,किशन टम्टा, मोहन तिवारी आदि शामिल थे। विवेचना एसएसआई द्वितीय अर्जुन गिरी गोस्वामी कर रहे।