आज लंदन से लौटेंगे सीएम धामीः बार्मिघम में आयोजित रोड शो में शिक्षा, आइटी, हेल्थ, मैन्युफैक्चरिंग इन्डस्ट्री से जुड़े 250 से अधिक विदेशी डेलिगेट्स ने किया प्रतिभाग
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दो कंपनियों के साथ 3 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन
देहरादून(उद संवाददाता)। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए दिल्ली से लंदन तक धामी सरकार ने अब तक 19600 करोड़ का निवेश जुटा दिया है। सरकार ने सम्मेलन से पहले लगभग 30 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ब्रिटेन के तीन दिवसीय दौरे से लौटेंगे। दिसंबर माह में आने वालेे वैश्विक निवेश सम्मेलन के लिए दिल्ली में 14 सितंबर को करटेन रेजर में 7600 करोड़ के निवेश पर एमओयू किया गया। इसके अलावा ब्रिटेन के लंदन और बर्मिंघम में पहले अंतरराष्ट्रीय रोड शो में 1200 करोड़ का निवेश जुटाया गया। अत्तफूबर के दूसरे सप्ताह में दुबई, सिंगापुर और कनाडा में अंतरराष्ट्रीय रोड शो आयोजित होने है। साथ ही दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, बंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई में रोड शो के माध्यम से निवेशकों को राज्य में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में लंदन में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दो कंपनियों के साथ 3 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़ रुपये और बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने एमओयूमें साइन किए। इसके अतिरित्तफ ईज माई ट्रिप के साथ भी दो एमओयू किए गए। इसमें राज्य समर्थित ओटीए ;ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटरद्ध बनाए जाने और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखण्ड का प्रमोशन करने पर ईज माई ट्रिप ने सहमति दी। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस दौरान सचिव मुख्यमंत्री डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा समेत प्रतिनिधि मंडल के अन्य पदाधिकारी एवं निवेशक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ब्रिटेन दौरे के दूसरे दिन बर्मिंघम में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट हेतु आयोजित रोड शो में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस दौरान शिक्षा, आइटी, हेल्थ, मैन्युफैक्चरिंग इन्डस्ट्री से जुड़े 250 से अधिक डेलिगेट्स ने प्रतिभाग किया। रोड शो के दौरान विदेशी निवेशकों ने राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से विभिन्न नीतियों के बारें में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सभी निवेशकों को आगामी दिसम्बर माह में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हेतु आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्मिंघम ऐतिहासिक शहर है और यह उद्योग के क्षेत्र में प्रमुख स्थान रखता है। मुख्यमंत्री ने लंदन और बर्मिंघम में रह रहे समस्त भारतीयों का उनके अपार स्नेह हेतु आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की थीम को पीस टू प्रोस्पेरिटी रखा गया है। उत्तराखण्ड भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से कुछ दूरी पर है, बेहतर रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी से सीधा जुड़ा है लिहाजा उत्तराखण्ड में निवेश के लिए अपार संभावनाएं हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में निवेश करने वाले देशों में ब्रिटेन छठवें नंबर का देश है, जिसकी 600 से अधिक औद्योगिक इकाइयां पूरे देश में कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने बर्मिंघम में मौजूद भारत के प्रमुख कौंसुलावास का भी आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया।