ईद मिलादुन्नबी पर धूमधाम से निकला जुलूस ए मोहम्मदी
रूद्रपुर/काशीपुर/किच्छा/सितारगंज। हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस पर धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर में जुलूस ए मोहम्मदी निकालकर अमन चैन की दुआ की गयी। जुलस ए मोहम्मदी विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा जगह जगह जुलूस का स्वागत किया गया। शहर में जुलूस के स्वागत के लिए जगह जगह तोरण द्वार लगाये गये थे। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे।
काशीपुर- पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर की सड़कों पर जुलूस ए मोहम्मदी के रूप में सद्भावना जुलूस पूरे शानो शौकत के साथ निकाला गया। महाराणा प्रताप चौराहे पर नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जुलूस ए मोहम्मदी का इस्तकबाल करते हुए जुलूस में शामिल लोगों को फल एवं जूस का वितरण किया। इसी तरह नगर के दर्जनों स्थानों पर सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य लोगों द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत करते हुए जुलूस में शामिल लोगों को फल जूस बिस्किट तहरी बिरयानी आदि खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुबह 8ः00 बजे शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन की सरपरस्ती में मोहल्ला बांसफोड़ान में जुलूस को अमली जामा पहनाकर महेशपुरा रोड, मुरादाबाद रोड, स्टेशन रोड, मेंन चौराहा,मेंन बाजार, किला बाजार एवं जुलूस का दूसरा हिस्सा मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती, कटोराताल, चीमा चौराहा, रामनगर रोड से होते हुए मेंन चौराहे पर जुलूस में शामिल होकर कर्बला मैदान अल्ली खां में समाप्त हुआ। जुलूस में सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डॉक्टर अब्दुल शकील, कारी अताउररहमान, हसीन खान, पूर्व पालिका अध्यक्ष शमसुद्दीन, अब्दुल सलीम एडवोकेट, डॉक्टर नूर हसन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेख अब्दुल अजीज कुरैशी, नदीम अख्तर अंसारी, अशरफ सिद्दीकी, वसीम अकरम, अब्दुल समीर, शाहबाज, शहजाद, नदीम मंसूरी, शाहनवाज आलम, रिजवान खान, अज्जू खान, अकील खान, महबूब हसन, फुरकान अहमद, फैजान अंसारी, मुबारक अली आदि दर्जनों शामिल रहे।
किच्छा-ईद ए मिलाद उन नबी मुकदस मौके पर नगर में विशाल जुलूस निकाला गया। प्रातः से नगर में स्थित सभी मस्जिदों मे नमाज अदा की गयी। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने जुलूस निकाला तथा तकरीरें की। तकरीर मे जहां धर्म का बखान किया और देश के अमन चैन की दुआ मांगी। जुलूस मे धार्मिक ध्वज के साथ राष्ट्रीय ध्वज को भी सम्मान सहित लहराया जा रहा था। विभिन्न स्थानों से जुलूस होता हुआ सुनहरी मस्जिद में जाकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर जलपान की व्यवस्था की गई थी।इस अवसर मुख्यरूप से इमाम सÕयद मंजूर अहमद, मोहम्मद इकरार एहसान अली, अजाकत अली, मोहमद आरिफ, सलिमखान,अब्दुल शफीक, मुनब्बर अली, मो अबरार,के अलावा विधायक तिलक राज बेहड़, गौरव बेहड़ भूपेंद्र चौधरी कांग्रेस नगर अध्यक्ष, अशोक मित्रा,सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
सितारगंज- ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर जुलूस ए मोहम्मदी का आगाज हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत की। जुलूस ए मोहम्मदी की उलेमा नाते पाक गुनगुनाते अगवाई करते चल रहे थे। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर लंगर वितरण किया गया। जुलूस में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात के बेहतरीन प्रबंध किए थे। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बुधवार की रात जेल कैंप रोड, किच्छा रोड नहरपार के साथ ही इस्लामनगर जामा मस्जिद, रमपुरा मस्जिद, मदीना मस्जिद को आकर्षक झालरों से सजाया गया था। बुधवार की शाम जमा मस्जिद के पास विशाल जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से पहुंचे उलेमा ने इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की शान में नाते पाक पेश की। इस दौरान उलेमा ने पैगंबर साहब के बताए मार्ग पर चलने का पैगाम दिया। गुरुवार की सुबह जामा मस्जिद से जुलूस ए मोहम्मदी का आगाज हुआ जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत की। जुलूस से मोहम्मदी की अगुवाई विभिन्न मस्जिदों के इमाम कर रहे थे। जुलुसे मोहम्मदी को लेकर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए थे। जुलूस ए मोहम्मदी किच्छा रोड, किच्छा बायपास, खटीमा मार्ग, जेल कैंप रोड होता हुआ जामा मस्जिद पर समाप्त हो गया। इस मौके पर जमा मस्जिद के इमाम मौलाना कासिम मिस्बाही, मौलाना अशरफुल कादरी, मौलाना आरिफुल कादरी बाहिदी, मेनाज मलिक, हाजी शमशुल्हक मलिक, हाजी मुख्तियार मियां काले बाबा, सैयद यूसुफ मियां, सरताज हसन, अबरार अहमद, इकरार पटौदी, अल्ताफ मियां, मजले अंसारी, जलील अहमद, साबिर अली, आरिश रजा, आहद वाहिदी, सोहेल अली, साकिर अल्वी, साजिद अल्वी, सरताज मियां, निसार सलमानी, परवेज अंसारी, सरफराज अंसारी मौजूद रहे।