बाबा श्याम के जयकारों से गुंजा गदरपुर,भव्य निशान यात्रा में उमड़े श्याम प्रेमी
गदरपुर । श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निशान यात्रा का आयोजन नगर के बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर से किया गया ।निशान यात्रा का शुभारम्भ विधिवत पूजा अर्चना कर बाबा श्याम की छवि के सम्मुख ज्योत प्रज्वलित कर किया गया। श्री सनातन धर्म मंदिर के पुजारी विजय शास्त्री जी द्वारा विधिवत पूजा कराई गई पूजन में जजमान के रूप में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी विनोद भुसरी श्री सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष वेद बजाज एवं क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे रहे । पूजन के पश्चात हनुमान चालीसा श्री श्याम संकीर्तन एवं श्री श्याम स्तुति कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। बाबा श्याम के भव्य सकीर्तन के निर्विघ्नं पूर्ण होने और क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए मनोकामना कर अर्जी के निशान बांधे गए।यात्रा दौरान आसपास के क्षेत्रो से भी श्याम प्रेमियों ने आकर अपनी सहभागिता निभायी।वही नगर के सामाजिक राजनैतिक व धार्मिक संगठनों ने बढ़चढ़कर बाबा श्याम के निशान यात्रा में अपनी सहभागिता निभायी।इसी क्रम में मुख्यता विधायक अरविंद पांडेय,विनोद भुसरी,,वेद बजाज,रविन्द्र बजाज,विजय सुखीजा,गुँजन सुखीजा, मुकेश पाल, लवली हुड़िया,राजेश डाबर, कृष्ण लाल सुधा, सतीश घीक,दीपक बेहड़, अंकित मुंजाल अजय खेड़ा,राहुल अनेजा अशोक छाबड़ा, कृष्ण लाल सुधा,सहित आदि समाजसेवी भी निशान यात्रा में पहुँचे। निशान यात्रा में पूरे नगर में हर व्यापारी की नजरों में बाबा के दर्शन की एक झलक पाने की उत्सुकता दिखाई दी।तो वही नगर में जगह जगह जलपान,प्रसाद वितरण के लिए भी नगरवासी समर्पित रहे।इसी क्रम में अखिल भारतीय श्री श्याम परिवार,श्री श्याम दास परिवार, राष्ट्रीय जनकल्याण संगठन सहित निजी तौर पर व्यापारियों ने गुलरभोज रोड सनातन मन्दिर मोड़ ,मंडी बाईपास मोड़ आदि जगह पर प्रसाद वितरण किया।श्याम बाबा की निशान यात्रा में मुख्य रूप से आये रुद्रपुर इस्कान मन्दिर के सेवादारों द्वारा हरेकृष्णा हरे रामा से नगर को वृंदावन धाम बनाने में कोई कसर नही छोड़ी। यात्रा के दौरान श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा डीजे की व्यवस्था के साथ यात्रा को और अधिक आकर्षक बना दिया जिस पर श्याम प्रेमियों ने जमकर नाचते झूमते हुए बाबा को रिझाया। श्री श्याम मित्र मंडल के श्याम प्रेमियों के हरे कुर्ते और पर भगवा पगड़ी नगर में चर्चा का विषय बनी रही इतना ही नही जिस प्रेमी में बाबा श्याम की छवि के दर्शन किये तो बाबा के श्रृंगार की प्रशंसा और सराहना करते नजर आए।उत्सव स्थल अनाजमंडी में यात्रा के समापन पर आढ़ती एसोसिएसन द्वारा भाव के साथ लंगर व्यवस्था कर बाबा श्याम की निशान यात्रा का स्वागत किया।
श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान सेवादार विजय अनेजा एवं सचिन बत्रा द्वारा निशान यात्रा में सेवा करने वाले समस्त व्यापारीगण ,सामाजिक,धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों से आये सभी जनप्रतिनिधियों एवं श्याम प्रेमियों का श्री श्याम मित्र मंडल के ओर से धन्यवाद अर्पित करते हुए 16 सितम्बर को बाबा श्याम का भव्य आलौकिक दरबार नगर की विशाल अनाज मंडी में पहुँचने का आवाहन किया। बाबा के सकीर्तन में बाबा श्याम के चरणों मे श्याम जगत के विख्यात भजन प्रवाहक शीतल पांडेय व अमन सांवरिया द्वारा बाबा के भजनों ने भक्तों को मन्त्रमुग्द किया जाएगा।उन्होंने समस्त धर्मप्रेमी जनता से बाबा के सकीर्तन में पहुचने का आवाहन किया।।
निशान यात्रा में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने श्याम मित्र मंडल को बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा के सुंदर आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा आज बाबा श्याम की कृपा से जहाँ जहाँ से बाबा की यह निशान यात्रा निकलने वाली है नगर के उन्ही हिस्सो में बरसात का छीटा लगा है। वही बाबा के इत्र की मनमोहक सुगन्ध से नगर का जन जन भक्ति रस में डूब गया है उन्होंने कहा आज यह नगर गदरपुर नही बल्कि खाटू धाम लग रहा है जहाँ रींगस से श्याम प्रेमी निशान यात्रा कर खाटू धाम की और बढ़ रहा हो।उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी सकीर्तन में बढ़चढ़ कर आने का आवाहन किया।
इस दौरान अशोक छाबड़ा,विजय सुखीजा, कृष्ण लाल सुधा,डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, डॉक्टर सोनू विश्वास, विनोद भुसरी, वेद बजाज ,रविंद्र बजाज ,अतुल पांडे, अशोक पोपली, अभिषेक गुंबर, ऋषि भुसरी, सोमनाथ छाबड़ा,प्रमोद बजाज, नवीन सुखीजा, सागर गाबा, सतीश मिड्डा, अमरजीत ,परमजीत सिंह पम्मा, मनोज गुम्बर, मनोज बजाज,दीपक बेहड़,पंकज सेतिया,सुरेश खुराना, कपिल अरोरा,राहुल अनेजा, राकेश भड्डी बन्टी, अंकित मुंजाल, अजय खेड़ा, संजीव नागपाल, आशु बजाज, सोमनाथ छाबड़ा,सतीश घीक,कृष्ण लाल अनेजा, राजीव छाबड़ा, राजेश सक्सेना, रजत दुआ, दीपक कक्कड़, सिमरन गाबा,बन्टी भड्डी, राजकुमार,मनदीप चौधरी, दीपक डाबर, श्वेता डाबर ,वरुण कालड़ा,राजू कालड़ा,रचित सक्सेना,अमन बत्रा,संजय कुमार,अक्षित बेहड़, शुभम शुक्ला,जसपाल सिंह,रूपांशु ठुकराल,डॉ राम बिहारी वर्मा, जे एल चौधरी, जितेंद्र बिंजवाल, कमला यादव, अनिल कुमार,विशन,महेश राणा, डॉ अभिषेक पांडेय ,डॉ कीर्ति ,मीनू, कपिल चंद्रा, लवकुश,विपिन,रवि, लक्ष्मी, विपाशा,वही श्याम मित्र मंडल से विजय अनेजा, सन्टी कालड़ा,कपिल चन्द्रा, राहुल चंद्रा, सचिन बत्रा, रोहित सुदामा, गौरव बत्रा, गौरव तेजवानी,गोल्डी गाबा,केशव गुम्बर,जीतू गंगवार,लविश गाबा, मनीष फुटेला,मुनि भुसरी,नरेश पसरीचा,महक चौधरी,यशपाल गुम्बर,रोबिन फुटेला, साहिल नारंग, शोभित हुड़िया, विक्की मरवा,अंकित गगनेजा,अंकुश अनेजा,कुनाल ग्रोवर,गुड्डू भैया,निखिल मुंजाल,मोहित अग्रवाल, देव चौधरी,यश कालड़ा,रोहित कम्बोज, सचिन गाबा, रजत गाबा,विक्की भुसरी,सन्नी हुड़िया,समन मुंजाल,सार्थक सुखीजा, मुकेश चावला,सागर ठक्कर,चिराग अनेजा,दीपक खेड़ा, संजीव कुमार,यशपाल गुम्बर, सावन गुम्बर,वंश गाबा, विवेक गुप्ता, प्रमोद बजाज सहित भारी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी को अपनी टीम के साथ थाना अध्यक्ष राजेश पांडे द्वारा निभाया गया