लैंड जिहाद पर हिजामं ने फूंका कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद का पुतला

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। हिंदू जागरण मंच द्वारा आज जोरदार प्रदर्शन के साथ डी डी चौक पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शहरी विकास विभाग प्रेम चंद अग्रवाल का पुतला दहन किया गया। रोषित कार्यकर्ताओं का आरोप था कि देहरादून के डालनवाला स्थित एमडीडीए कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित धार्मिक स्थल परिसर को सील करने के आदेश जिलाधिकारी देहरादून द्वारा दिए गए थे। जिसको रविवार के दिन अविधिक तौर पर एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया द्वारा दरकिनार कर संचालक को एक सप्ताह का समय दे दिया गया था इसके बाद भी उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई । उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर गत 5 अगस्त से हो रहे आंदोलन के बाद भी संबंधित अधिकारी पर कोई कार्यवाही ना होना यह दिखाता है की उत्तराखंड में ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को किस स्तर तक संरक्षण प्राप्त है। यह विषय सिर्फ एक अधिकारी को हटाने का नहीं है बल्कि उत्तराखंड में अतिक्रमण के रूप में हो रहे लैंड जिहाद पर कार्यवाही को किस प्रकार भ्रष्ट अधिकारी धनोपाजर्न का अवसर बना रहे हैं यह उससे भी जुड़ा हुआ है । पिछले दिनों हिंदू जागरण मंच पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का पुतला दहन किया। जिसकी प्रतिक्रिया सिर्फ प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अलगाववादी विचार रखने वाले सामाजिक संगठनों लोगों व नेताओं द्वारा भी की गई जिससे प्रदेश में लैंड जिहाद का संचालन करने वाले लोगों व अलगाववादी शक्तियों का गठ जोड़ स्पष्ट हुआ है और जिसको भ्रष्टाचार के कारण शासन व प्रशासन का समर्थन व सहयोग प्राप्त हो रहा है। सरकार का प्रदेश व्यापी आंदोलन पर लगातार मौन रहना सरकार निर्बलता को प्रदर्शित करता है।इस कारण हिंदू जागरण मंच उत्तराखंड यह घोषणा करता है कि यदि 19 सितंबर तक एमडी डीए सचिव मोहन सिंह बर्निया को निलंबित नहीं किया गया तो 20 सितंबर को मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। साथ ही अवैध धार्मिक स्थल सील होने तक यह आंदोलन चलेगा। पुतला फूंकने वालों में हरदेव सिंह योगेश, राधे, रोशन श्रीवास्तव, सूरज, राजेश सिंह, संजू, सोमपाल, मुकुल, राजेंद्र प्रसाद व सुरेंद्र कोली आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.