विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, अतिक्रमण,डेंगू ,समेत बिजली पानी के मुद्दे उठे

0

देहरादून (उद संवाददाता)। विधानसभा मानूसन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा। कांग्रेस ने सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार पर जमकर बोला। सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस विधायक बाहर धरने पर बैठ गए। अतिक्रमण, पूरे हरिद्वार को आपदा क्षेत्र घोषित करने सहित अन्य मुद्दों पर भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। सदन के बाहर कांग्रेस के विधायक धरने पर बैठे रहे। वहीं बिजली पानी समेत कई मुद्दों को लेकर सुराज सेवा दल के सैकड़ों कार्यकर्ता विधान सभा घेराव करने पहुंचे। पुलिस ने जुलूस को प्रगति विहार बैरिकेडिंग पर रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ नोंक झोंक हुई। सदन में दूसरे दिन प्रश्नकाल में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रश्न काल में डेंगू का मामला उठाया। जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जवाब दिया। कहा कि अभी तक प्रदेश में डेंगू से 5 लोगों की हुई है। इनमें से तीन मरीज कैंसर से ग्रसित थे। बताया कि 1 सितंबर तक प्रदेश में 746 डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें से 660 डेंगू मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। डेंगू से बचाव के उपचार पर स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है।स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में डेंगू के मामले कम है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 900 से ज्यादा एक्टिव केस है। उपनेता प्रतिपक्ष कापड़ी ने सवाल किया कि सरकार ने कितने धन की व्यवस्था डेंगू से लड़ने के लिए की और कितना खर्च हुआ है? जिस पर धन सिंह रावत ने कहा कि धन की कोई कमी नहीं है। कापड़ी ने सवाल किया कि प्लाजा चढ़ाने के लिए प्रदेश में कहा-कहा व्यवस्था है? जिस पर धन सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा चढ़ाने की व्यवस्था है। वहीं भाजपा विधायक बृजभूषण गैरोला ने राजयपुर में बने आइस स्केटिंग रिंक का मामला उठाया। रिंक की लागत और उपयोग को लेकर उनके पूछे गए सवाल का संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने जवाब दिया। उन्होंने बताया हक 2010 में 56.62 करोड़ की लागत से आइस स्केटिंग रिंक बना था। जहां चार प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ है। बताया कि फिलहाल अभी आइस स्केटिंग रिंक का मामला कोर्ट में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.