बिग ब्रेकिंग : सुप्रीम कोर्ट से पेपर लीक कांड के मास्टर मांइड हाकम सिंह को मिली जमानत

0

देहरादून(उद संवाददाता) । उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड के मास्टर मांइड हाकम सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। उत्तराखण्ड के प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले के मास्टर मांइड हाकम सिंह को जमानत मिल गई है। इसके साथ ही दो और आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि हाकम सिंह पेपर लीक मामले में पिछले एक साल से जेल में बंद है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश के बाद की जा रही जांच के तहत स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा घोटाले में एसटीएफ अब तक 42 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। हाकम सिंह को भाजपा नेताओं का करीबी बताया जाता है और युवाओं को भर्ती परीक्षा का पेपर बेचकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। एसटीएफ की ओर से भर्ती घोटाले के मुख्य 21 आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया चल रही है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपित हाकम सिंह की अवैध रूप से अर्जित की गई छह करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को कुर्क की गई है। भर्ती घोटाले के सभी मुख्य आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत विवेचना की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.