भूमिधरी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में गरजे किसान

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। बाजपुर में धरनारत किसानों के समर्थन में आज तराई किसान संगठन के बैनर तले संयुक्त किसान मोर्चा तथा संयुक्त श्रमिक मोर्चा के भारी संख्या में किसानों व श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। उनका कहना है कि जनपद उधम सिंह नगर के 20 गावं की 58 38 एकड़ भूमि से सरकार द्वारा भूमि धरी के अधिकार छीन लिए गये हैं। विगत तीन वर्षों से हजारो परिवारों ने सरकार से लगातार अनुरोध किया लेकिन कोई हल ना निकलने के कारण बाजपुर तहसील परिसर में पिछले 30 दिन से लगातार -भूमि बचाओं सत्याग्रह चल रहा है। लेकिन सरकार द्वारा अभी कोई समाधान नही निकाला गया है। जिससे प्रदेश भर के किसानों, मजदूरों, व्यापारियों में भारी असंतोष है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यथाशीघ्र बजपुर के किसानों, मजदूरों, व्यापारियों को भूमिधरी अधिकार वापस नही किए गए तो संयुक्त किसान मोर्चा व्यापक अन्दोलन चलाने के लिए बाध्य होगा एवं हजारों ट्रैक्टरों के साथ बाजपुर में डेरा डाला जायेगा। इस दौरान हरजीत सिंह, तजिन्दर सिंह विर्क ,नरेश शर्मा, जसवीर सिंह उप्पल, हरभजन सिंह, गुरदीप सिंह, गुरजीत सिंह, साहब सिंह, हीरा सिंह, अमृतपाल सिंहं, सुखवतं सिंह, श्रमिक संयुक्त मोर्चा सिडकुल के ललित मटियाली आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.