अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत

0

मजदूर पर गिरा पेड़, एक ने लगाई फांसी, फैक्ट्री में भी हादसा

काशीपुर(उद संवाददाता)। अलग-अलग स्थान पर घटित हादसों की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के के बाद उसे परिजनों की सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक रामनगर वन कोतवाली जसपुर निवासी आदेश कुमार 36 वर्ष पुत्र लीला सिंह मजदूरी किया करता है। बताया जा रहा है कि आज सुबह वह अजीरो फॉर्म होते हुए मजदूरी करने के लिए जा रहा था इसी दौरान अचानक लिपस्टिक का भारी भरकम पेड़ मजदूर पर गिर पड़ा। घटना की घटते ही उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई। इस दौरान घायल मजदूर को जब तक उपचार के लिए जसपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया जाता घायल युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक के एक पुत्र व दो पुत्रियां है। इसी तरह एक अन्य मामले में सूर्य रोशनी के पीवीसी पाइप में काम करने वाले कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में डड्ढूटी के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ग्राम बानावाला, टांडा तहसील ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी कार्मेंद्र सिंह 36 वर्ष पुत्र मेहर सिंह यहां मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी में पिछले कुछ समय से कार्यरत है। बताया जा रहा है कि गत रविवार की सुबह लगभग 6ः00 बजे ड्यूटी के दौरान अचानक बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों को जैसे ही इसका पता चला उनमें कोहराम मच गया। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। इसी तरह एक अन्य घटना में मजदूर टाइप युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। पता चला है कि पूरनपुर नादेही जयपुर निवासी गौरव सिंह 20 वर्ष पुत्र धीरेंद्र सिंह मेहनत मजदूरी किया करता है। पता चला है कि गय रविवार की शाम लगभग 8ः00 बजे अज्ञात कारणों के चलते उसने घर की कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा ली। मृतक अविवाहित था। वह दो भाई एक बहन है। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिवारों में शोक व्याप्त है। पुलिस ने तीनों ही मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.