देहरादून में डेंगू का कहर,तीन मरीजों की मौत से मचा हड़कंप

0

देहरादून। देहरादून में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक जिले में डेंगू के तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के हाथ.पांव फूल गए हैं। जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं लचर नजर आ रही है। देहरादून में डेंगू की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बीमारी की तेज रफ्तार के आगे मनो सरकारी इंतजाम लड़खड़ाने लगे हो। जिले में अब तक डेंगू से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं एक मरीज की रिपोर्ट अस्पताल से नहीं मिलने के कारण अभी उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। डेंगू के प्रकोप के बीच जिल की स्वास्थ्य सुविधा लचर नजर आ रही है। आईसीयू से लेकर डेंगू वार्ड तक फूल नजर आ रहे हैं। सरकारी अस्पताल में बेड नहीं मिल पाने के कारण मरीजों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। इसके अलावा प्लेटलेट्स के लिए मरीजों के तीमारदार भटक रहे हैं। दून अस्पताल ने ब्लड की कमी होने से मरीजों को प्लेटलेट्स देने में हाथ खड़े कर दिए हैं। डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए नगर निगमए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के आधे.अधूरे.अधूरे प्रयास फेल साबित हो रहे हैं। बता दें दून अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए करीब 100 बेड हैं। जबकि 10 बेड आईसीयू के हैं। लेकिन इस समय सभी बेड फुल हैं।

ऐसे करें डेंगू से बचाव
डेंगू से बचाव के लिए आप पूरे बांह के कपड़े पहनें। बता दें कि डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में ही काटता है इसलिए इस समय अपना बचाव करना ज्यादा जरूरी है। आपने हाथ.पैरों को ढकना ना भूलें।अपने घर के आस.पास पानी जमा ना होने दें। कहीं भी पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ कर देंपानी कि टंकियों को पूरी तरह से ढक कर रखें।कूलर में अगर पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये मच्छरों को दूर करेने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।मच्छरों से बचने के लिए आप मस्कीटो रिपेलेंट जैसे. स्प्रेए मैट्सए कॉइल्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।मच्छर हमेशा गहरे रंग की तरफ आकर्षित होते हैं। इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप मच्छरों से बच सकते हैं।अपने घर के किचनए बाथरूम के सिंक और वॉश बेसिन में बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें। इन सभी की कम से कम हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से सफाई करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.