महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान जनता भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार: हरीश रावत

0

बागेश्वर(उद संवाददाता)। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि भर्ती परीक्षाओं में चल रही धांधली को सरकार बंद नहीं कर पायी है। जिससे गरीब वर्ग के लोगों के बच्चे पिछड़ रहे है। उन्होंने कहा कि कम अंक लाने वाले को नौकरी देने और अधिक वाले को बाहर रखने का हुनर भाजपा के पास है। बागेश्वर के हर व्यत्तिफ को यह बात पता है। इसी का जवाब देने के लिए बागेश्वर की जनता आतुर है। महंगाई से आज गरीब लोगों का जीना मुहाल है। उनके कार्यकाल में जो सामान 10 रुपये में मिलता था, आज 30 रुपये का हो गया है। गरीबों की आवाज सुनने वाली पार्टी कांग्रेस है। उसी से अब लोगों को उम्मीदें हैं। वहीं दुग बाजार में आयोजित सभा में पूर्व सीएम रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए तीलू रौतेली पेंशन योजना शुरू की। उस पेंशन योजना को भाजपा ने बंद कर दिया है। गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को भी बंद कर दिया है। लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हैं। विकास कार्य ठप हैं। नौकरी के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। छह साल से बेरोजगार परीक्षा दे रहे हैं, लेकिन नौकरी नहीं मिल रही है। भर्ती घोटालों की जांच करने की मांग करने वालों को लाठी और डंडे के बल पर चुप कराने का काम हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग त्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भाजपा पूरी तरह घबराई हुई है। बागेश्वर के लोगों ने कांग्रेस को जिताने का मन बना लिया है। पांच सितंबर को वह अपना निर्णय दे देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.