जिले में तंत्र का दुरुपयोग,कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फंसाने का काम कर रही पुलिस: माहरा

0

बागेश्वर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा की पुलिस की टीम ने शुक्रवार को जो रुपये पकड़े उसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फंसाने का काम किया गया है। उस वाहन में पांच लोग सवार थे, सबके पास पैसे पड़े थे। सबके जेब से रुपये निकालकर कांग्रेस को बदनाम करने का माहौल बनाया जा रहा है। यह काफी निंदनीय है। शनिवार को स्थानीय एक होटल पर पत्रकार वार्ता के दौरान करन माहरा ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी बसंत कुमार के चुनाव प्रचार में लगे कार्यकर्ताओं के लिए खाने के रुपये भी पुलिस प्रशासन नहीं रखने दे रहा है। जिले में तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है। कहा कि वर्तमान में हर किसी की जेब में 20 से 40 हजार होते हैं। जबरन सभी के जेब से रुपयों को निकालकर एकत्र किया गया है। कहा कि बाबी पवार पर जिस तरह बयान दिए जा रहे हैं, वह दुःखद हैं। वह बेरोजगार युवाओं के लिए लड़ रहा है, फिर भी उसे बदनाम किया गया है। सीएम को दो दिन यहीं रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। कांग्रेस पर भाजपा लगातार परिवारवाद का आरोप लगाती है। आज यहां खुद परिवारवाद के जाल में फंसी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.