भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब,सीएम धामी गदगद
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगाने के लिये बागेश्वर की जनता तैयार: धामी
बागेश्वर(उद संवाददाता)। बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास के समर्थन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा बागेश्वर के गरुड़ में आयोजित भव्य रोड शो में प्रतिभाग कर विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रोड शो में उमड़ा जन सैलाब पार्वती दास के समर्थन में उतर आया है। उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास को विकास पुरूष बताते हुए उपचुनाव में भारी संख्या में मतदान कर उनकी पत्नी को विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछली बार से भी ज्यादा वोट इस बार बीजेपी प्रतियाशी को मिलेंगे। शनिवार को रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा में भीड़ देख गदगद हुए सीएम धामी बोले कि बागेश्वर का उप चुनाव भारत वर्ष में एक संदेश लेकर जाएगा। बागेश्वर एक धार्मिक भूमि हैं। पीएम मोदी उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलोँ के विकास के लिए रात दिन लगे हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय केबिनेट मंत्री दास ने कई विकास कार्य किए। उन्होंने कांग्रेस पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया। सरकार उत्तराखंड के हर गांव के विकास लिए काम कर रही हैं। गरुड़ में मेडिकल कॉलेज भी बनेगा। सीएम ने कहा कि ये चुनाव विकास का चुनाव है। सभा को केबनिट मंत्री रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, बीजेपी प्रदेश अध्Õक्ष महेंद्र भट, सांसद अजय टम्टा राजेन्द्र बिष्ट, बीजेपी जिलाध्यक्ष इंद्र फर्स्वाण पुष्कर काला, बसंती देव् बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास आदि ने संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार की जन कल्याकारी योजनाओं बाबा बैजनाथ के आशीर्वाद और देवतुल्य जनता के अपार स्नेह व समर्थन से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास जी प्रचंड मतों से विजयश्री प्राप्त करेंगी और स्व. चंदन राम दास जी द्वारा संचालित विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने कहा कि बागेश्वर विधानसभा के विकास हेतु हमारी सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सुरक्षा व सशत्तिफकरण एवं युवाशत्तिफ को रोजगार से जोड़ने हेतु निरंतर क्रियाशील है। मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत हम क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का भी पुनरु(ार करने जा रहे हैं। बागेश्वर विधानसभा की समस्त देवतुल्य जनता से अपील करता हूं कि आने वाली 5 तारीख को कमल के फूल के सामने वाले बटन को दबाकर डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में क्षेत्र की विकास यात्रा को सुनिश्चित करें। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विशाल संख्या में उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रतीक है कि सरयू और गोमती के पावन संगम पर स्थित बागेश्वर क्षेत्र की जनता भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगाते हुए पार्वती जी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने को तैयार है। हमारी सरकार बागेश्वर क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित है, बागेश्वर विधानसभा की समस्त देवतुल्य जनता 5 सितंबर को कमल का बटन दबाकर भाजपा की डबल इंजन सरकार को चुनकर क्षेत्र की विकास यात्रा को अभूतपूर्व गति देने जा रही है।