पुलिस का बैरियर उड़ाकर फरार हुआ लीसा तस्कर दबोचा
किच्छा(उद संवाददाता)। पुलिस का बैरियर उड़ाकर, पुलिस कर्मियों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास कर फरार हुए तीन लीसा तस्करों में से एक को पुलिस ने हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले में दो आरोपी अभी फरार है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त 2023 की देर रात्रि इन्डीवर कार व बैगनआर कार ने पुलभट्टा थाने के सामने चैकिग कर रही पुलिस टीम के बैरियर उड़ाते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गाडी चढ़ाने का प्रयास किया था। इन्डीवर कार बैरियर तोडने के बाद बहेडी बार्डर पर बने टोल प्लाजा मे रांग साईड से उनके बैरियरो को उडाते हुए बहेडी की ओर भाग गयी थी जबकि पुलभट्टा पुलिस द्वारा बैगरआर कार यूके04एडी -7189 में 24 कनस्तर अवैध लीसा बरामद किया था जबकि नेशनल ढाबे के सामने से कार में सवार व्यक्ति फरार हो गये थे। मामले में उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी द्वारा अज्ञात 3 व्यक्तियों के विरूद्ध थाना पुलभट्टा मे अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस टीम द्वारा पकडी गयी कार रवि भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट निवासी भट्ट बेकरी आर0के0 टेन्ट हाउस रोड कुसुमखेडा मुखानी जनपद नैनीताल के नाम पंजीकृत होना पायी गयी। रवि भट्ट के घर पर दबिश दी गयी तो वह घर पर नहीं था। आरोपियों की गिरफ्तारी व इन्डीवर कार की बरामदगी के लिए एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। मामले में छानबीन करने पर पता चला कि रवि भट्ट मचखाली रानीखेत व उसके आस पास के स्थानों पर वन विभाग से चीड़ के जंगलों को लीसे के दोहन के लिए ठेके पर लेता है तथा विगत 2-3 वर्षाे से ठेका ले रहा है। साथ ही चाणक्य ला कालेज रूद्रपुर मे चौथे वर्ष का लॉ का विद्यार्थी है और काफी समय से लीसे के तस्करी मे शामिल है। साक्ष्यो के आधार पर मुकदमे में धारा 307 भा0द0वि0 की वृद्धि की गयी । बीती शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रवि भट्ट को दबिश देकर हल्द्वानी आर0के टेन्ट हाउस रोड से गिरफ्तार कर लियां पूछताछ मे रवि भट्ट ने बताया कि वह बैगनार संख्य यूके 04एडी -7189 का स्वामी है। 29 अगस्त 2023 को कालीधार निकट चितई मन्दिर अल्मोडा के रहने वाले मनोज आर्या अपने वाहन इन्डीवर कार में 46 कनस्तर अवैध लीसा मजदूरों की मदद से तथा अपने वाहन बैगनार कार में 24 कनस्तर अवैध लीसा अपने साथी रितिक मेहरा पुत्र राजेन्द्र मेहरा निवासी खुटानी थाना भीमताल जो वाहन मे उसके साथ था के साथ वह लोग मचखाली रानीखेत से जंगलों से लीसा निकालकर ला रहे थे। मचखाली रानीखेत से होते हुए खैरना ,गरमपानी, भवाली ,गेठिया,काठगोदाम बाईपास से होते हुए हल्दूचौड लालकुवा से किच्छा से होते हुए आये । दोनों वाहन साथ-साथ आ रहे थे कि पुलभट्टा पर चैकिग के दौरान पुलिस वालो ने हमारे वाहनो को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने टक्कर मारकर पुलिस के बैरियर उडा दिये। आगे चलकर उन्होंने पुलिस के डर से अपनी बैगनार एक ढाबे के बाहर खडी कर दी। और दोनों लोग कार से भाग गये। जबकि साथी मनोज आर्या अपनी इन्डीवर कार लेकर बहेडी की ओर टोल के बैरियर उडाता हुआ भाग गया। पकड़े गये रवि भट्ट ने बताया कि उसका साथी मनोज आर्या लीसे का बहुत बडा तस्कर है जिसकी पहचान बहेडी में किसी लीसा फैक्ट्री में है । अपने साथी तस्करो से कोडवर्ड बॉस-1 बॉस-2 आदि में बात करता है । फैक्ट्री की जानकारी मनोज आर्या को ही है और लीसा पहुंचाने पर मुझे मनोज आर्या ही फैक्ट्री से पैसे लेकर दे देता है। मनोज आर्या के पास जो इन्डीवर गाडी वह उसमें अलग-अलग नम्बर प्लटें बदलता रहता है । पुलिस मामले में फरार चल रहे रितिक मेहरा पुत्र राजेन्द्र मेहरा निवासी खुटानी थाना भीमताल और मनोज आर्या निवासी नई बस्ती कालीधार पेटसाल थाना अल्मोडा जिला अल्मोडा की तलाश कर रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक पवन जोशी, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह,कांस्टेबल चारू पन्त आदि शामिल थे।