मिलावटी पनीर के दो सौदागर दबोचे,कई दुकानदारों को किया जाता है सप्लाई

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। पुलिस व एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम लंबाखेड़ा में एक मकान में औचक दबिश देकर मिलावटी पनीर बनाने की फैक्ट्री पकड़ कर मौके से 8 किलो नकली पनीर, 50 किलो नकली दूध व मिल्क पाउडर के 50 पैकेट, वनस्पति के 45 पैकेट व 2 बोतल केमिकल कई उपकरण बरामद कर दो लोगों को गिरप्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एसआई उमेश सिंह रजवार साथी पुलिस कर्मियों हेकानि. प्रमोद रावत, कानि. अजय रावत के साथ काशीपुर हाईवे में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एसओजी प्रभारी एसआई मनोज धोनी ने बताया कि मुखबिर से ग्राम लंबाखेड़ा में एक घर में नकली पनीर व दूध बनाए जाने की सूचना है। जिस पर पुलिस टीम के साथ एसओजी टीम के एस आई मनोज धोनी, हेड कांस्टेबल भुवन पांडे, कांस्टेबल ललित कुमार, गणेश पांडे, नीरज भोज ग्राम लंबाखेड़ा में स्थित एक घर में औचक दबिश दी। जहां दो लोगो को पकड़ लिया। उन्होंने अपना नाम पता निजाम पुत्र बाबू निवासी वीरपुर वरियर उर्फ खरक चंदनपुर इसाईपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी लंबाखेड़ा तथा शान मोहम्मद पुत्र सलीम निवासी वीरपुर वरियर उर्फ खरक चंदनपुर इसाईपुर मुरादाबाद बताया। कमरे की तलाशी लेने पर वहां मिलावटी पनीर बनता दिखाई दिया। टीम ने मौके से 50 पैकेट मिल्क पाउडर, 45 पैकेट वनस्पति, 2 बोतल केमिकल , 10 किलो लगभग सूजी तथा चूल्हा, गैस सिलेंडर, डेंग, टब , स्टील की बाल्टी , इलेक्ट्रॉनिक कांटा, कढ़ाई , बड़ी करछी आदि बरामद हुए। मामले की सूचना देने पर अर्पणा साह वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सितारगंज/ काशीपुर व डॉक्टर प्रकाश फुलारा मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा नकली दूध, पनीर,मिल्क पाउडर,वनस्पति आदि के सैंपल लिए गए। दबिश की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अनुषा बडौला ने पहुचकर नकली पनीर/दूध व उसको बनाने की सामाग्री व अन्य उपकरणो के देखा। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों ने बताया कि तैयार पनीर नगर तथा आस पास के कई दुकानदारों को सप्लाई किया जाता है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गयी है और जिन डेयरी वालों के नाम प्रकाश में आए हैं उनकी जांच की जायेगी। पुलिस ने दोनों से गहरी पूछताछ के बाद उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। टीम में कोतवाली से दरोगा उमेश रजवार,हेड कांस्टेबल प्रमोद रावत,अजय रावत,एसआई मनोज धौनी,हेड कांस्टेबल भुवन पांडे, गणेश पांडे, नीरज भोज आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.