साईबर सेल ने 70.44 लाख के 302 मोबाईल बरामद कर स्वामियों को सौंपे

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। साइबर सेल ने करीब 70लाख रुपए कीमत के खोए हुए 302 मोबाइलों को वापस ढूंढ निकाल उनके स्वामियों को सौंप दिया है। इससे उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली। एसएसपी ने बताया कि इन मोबाइलों की लोकेशन उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल हैदराबाद,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में मिली थी। इन मोबाइलों की कुल कीमत 70 लाख 44 हजार रुपये थी। अभी तक पुलिस ने जिन मोबाइलों को बरामद किया है, उनमें सैमसंग के 40, रियलमी के 44, रेडमी के 40, ओप्पो के 57, वीवो के 63 नोकिया के 03 मोबाइल समेत अन्य अन्य कंपनी के मोबाइल भी शामिल हैं। एसएसपी ने मोबाइल सेल को पांच हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने आम जनता के खोये हुये मोबाइल फोन को रिकवर करने हेतु एवं त्वरित कार्यवाही करने जनपद स्तर पर गठित मोबाइल एप्प सेल को मोबाईल फोनों को रिकवर करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी, मोबाइल एप्प ;साईबर सैलद्ध के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी किशन सिंह कुंवर, आरक्षी बलवन्त सिंह बिष्ट महिला कानि श्रीमती पूजा चौधरी द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह मई 2023 से अब तक की आईएमईआई नम्बरों को प्रभारी एसओजी राजवीर नेगी के माध्यम से सर्विलास में लगाये जाने के उपरान्त जो आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया। उक्त मोबाइलों को आईएमईआई के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हैदराबाद, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा विभिन्न कम्पनियों के 302 मोबाईल बरामद किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.