खटीमा गोलीकाण्ड की बरसी पर सीएम धामी ने किया शहीद आंदोलनकारियों की मूर्तियों का अनावरण
खटीमा(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत तमाम लोगों ने आज खटीमा गोलीकाण्ड की 29वीं बरसी पर शहीद राज्य आंदोलनकारी स्व. सलीम, भगवान सिंह, प्रताप सिंह, धर्मानंद भट्ट, गोप चन्द्र, परमजीत सिंह, रामपाल सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सात शहीद आंदोलनकारियों की मूर्तियों का अनावरण भी किया। कार्यक्रम में शहीद आंदोलन कारियों को राजकीय सम्मान के साथ सलामी देते हुए उनकी शहादत को याद किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव की बात है कि हम राज्य निर्माण में अपनी आहुति देने वाले शहीदों को सम्मानित कर पा रहे हैं। हमारा लक्ष्य होगा कि प्रदेश को शहीदों के सपनों के अनुरूप विकसित कर पाए। सीएम धामी ने कहा कि आंदोलनकारियों ने लम्बी लड़ाई लड़ी और हंसते हंसते अपना बलिदान किया। हम उनका जितना स्मरण करें उतना कम है। हम भूल नहीं सकते 1 सितम्बर1994 का खटीमा गोलीकाण्ड, उसका दर्द। न हम भूले हैं न भूलेंगे। जिस प्रकार से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों के उपर गोलियां बरसायी गयी। लाठीचार्ज किया गया। जिसमें सात लोग शहीद हुए। आज का दिन हमारे लिए खुशी का दिन नहीं है। आज का दिन हमें उन सबका स्मरण कराता है कि कितनी कठिन परिस्थितियों में यह राज्य हमको प्राप्त हुआ है। जो हमारे सातों शहीद हैं निश्चित रूप से उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर हमारे राज्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। यह कसक हमारे दिल में हमेशा रहेगी कि हमने अपने अलग राज्य के लिए पुलिस के अत्याचार को सहा। अपने बीच के स्नेहीजनों पारिवारिक जनों को खोया है। सीएम ने कहा कि खुशी है कि सबके सहयोग से शहीद स्मारक का निर्माण हुआ है जिससे भावी पीढ़ी शहीद आंदोलनकारियों की यादों को जीवंत रख पाएगी। सीएम धामी ने कहा कि खटीमा गोलीकाण्ड ही एक ऐसा काण्ड था जिसने राज्य गठन में बड़ी भूमिका निभाई। सीएम धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखण्ड वासियों की मांग को अपने प्रधानमंत्री रहते हुए पूरा किया। राज्य की जनता उनकी सदैव आभारी रहेगी। सीएम धामी ने कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप हम उत्तराखण्ड राज्य को आगे ले जाने और यहां के विकास को बढ़ाने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। लगातार हम फैसले ले रहे हैं। कुछ कठिन फैसले भी सरकार ले रही है। जो हमारे लिए चुनौतियां है उन चुनौतियों का भी एक एक करके समाधान कर रहे हैं। नकल अध्यादेश लाना भी एक बड़ी चुनौति थी लेकिन सरकार ने इसे पूरा किया। नकल माफियाओं के गठजोड़ को सरकार ने खत्म करने का काम किया है। अब तक 80 नकल माफियाओं को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। सरकार उत्तराखण्ड में नई कार्य संस्कृति पैदा कर रही है। भ्रष्टाचार मुक्त होने के साथ साथ सरकारी कार्यों में पारदर्शिता आयी है। आज शहीद आंदोलनकारियों का सपना साकार होता नजर आ रहा है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे छोटे राज्य ने जी-20 की तीन बैठकें सफलता पूर्वक आयोजित करने का गौरव हासिल किया है। आज देश का मान सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। सीएम धामी ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेवारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाना है। इस दौरान धामी ने राज्य आंदोलनकारियों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन पर सहानुभूमि पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व श्रद्धांजलि कार्यक्रम को केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, दान सिंह रावत, कमलेन्द्र सेमवाल, विकास शर्मा, सायरा बानो,रामू जोशी, भैरव दत्त पाण्डे, भगवान जोशी, हरीश चन्द्र जोशी, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, एसएसपी डा. मंजूनाथ टिसी आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।