सनसनीखेज हत्याकाण्ड का खुलासा,फौजी समेत तीन गिरफ्तार
पचास हजार के लेन देन को लेकर फौजी ने चाकू मारकर की थी यशवंत की हत्या
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। टांडा जंगल में युवक की सनसनीखेज हत्या के मामले के रहस्यों से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। मामले में मुख्य हत्या आरोपी आर्मी के जवान समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी छुट्टी पर घर आया था। पचास हजार के लेन देन को लेकर उसने चाकू घोंपकर हत्या की थी और शव को अपने दो साथियों के सा मिलकर टांडा जंगल में फैंक दिया था। एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल एवं सीओ सिटी अनुषा बडोला ने खुलासा करते हुए बताया कि 24 अगस्त 2023 की दोपहर पंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी कि संजय वन से 1.5 किमी आगे किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर गई तो पाया कि करीब 30-35 साल के युवक का शव सड़ी गली अवस्था में था। युवक के सीने में चाकू का घाव था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मौके से साक्ष्य जुटाये। शव की शिनाख्त के प्रयास किये गये किन्तु शव सडा गला होने के कारण शव की शिनाख्त नही हो पाई । हाईवे पर हुयी इस सनसनीखेज नृशंस हत्या के खुलासे के लिए एसएसपी मंजूनाथ टिसी के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया। छानबीन में जुटी पुलिस ने 28 अगस्त को मृतक की पहचान युसू उर्फ यशवन्त गौड़ पुत्र हरक सिंह निवासी ग्राम सतबूंगा थाना मुक्तेश्वर के रूप में की। शिनाख्त होने के बाद मामले में मृतक के भाई कमल सिंह गौड़ पुत्र हरक सिंह ने 28 अगस्त को पन्तनगर थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर गौरव सिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आर्मी के जवान गौरव सिंह पुत्र स्व0 हिम्मत सिंह बिष्ट निवासी ग्राम व पोस्ट भटेलिया थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल, संजय बिष्ट उर्फ संजू पुत्र स्व0 हिम्मत सिंह बिष्ट निवासी ग्राम व पोस्ट भटेलिया थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल, मुदित हर्ष गौड़ पुत्र प्रकाश गौड़ निवासी सदबूंगा, थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को हत्या में प्रयुक्त स्विफ्ट कार के साथ टाण्डा जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त गौरव सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक युसू उर्फ यशवन्त गौड़ ने उसके 50 हजार रुपये देने थे। युसू उर्फ यशवन्त गौड़ उसे मां बहन की गालियां दे रहा था। यह बात उसे चुभ गयी। जिसके चलते उसने चाकू मारकर हत्या कर दी और टांडा बैरियर चौकी से करीब आधा किलो मीटर नीचे आकर सड़क किनारे फेंक दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और कपड़े बरामद कर लिये गये हैं। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि मुख्य आरोपी गौरव सिंह सेना में कार्यरत है। वर्तमान में वह पठानकोट में तैनात था। 1 अगस्त को ही वह 45 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। गौरव 2015 में भर्ती हुआ था। सेना में भर्ती होने से पहले 2012 में भी गौरव के खिलाफ पटवारी क्षेत्र में मुकदमा दर्ज हुआ था। खुलासा करने वाली टीम में पंतनगर कोतवाल राजेन्द्र सिंह डांगी, उपनिरीक्षक संजय सिंह थाना पन्तनगर, उपनिरीक्षक हेम चन्द्र सिंह ,दिनेश सिंह रावत, कांस्टेबल किशोर गिरी,जीवन भट्टð ,योगेन्द्र पटवाल,राजेन्द्र कोरंगा,नवीन नेगी,राजेन्द्र प्रसाद, प्रकाश कोहली, महिला कांस्टेबल मन्जू बुढ़लाकोटी आदि शामिल थे।