हरदा ने संभाली चुनावी प्रचार की कमान : भाजपा सरकार दबा रही लोकतंत्र की आवाज, महंगाई, बेरोजगारी से आम आदमी हो चुका है त्रस्त

0

कांग्रेस के स्टार प्रचारक हरीश रावत बागेश्वर पहुंचे
बागेश्वर(उद ब्यूरो)। बागेश्वर उपचुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने चुनाव में जीत के लिए अपनी कमर कस ली है। इसी बीच पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यश्पाल आर्य,प्रदीप टम्टा, भुवन कापड़ी, सुमित हृदयेश, हरीश धामी, ललित फर्सवाण, मनोज तिवारी, गोविंद सिंह कुंजवाल, हेमेश खर्कवाल, रणजीत रावत, हरीश ऐठानी सहित क्षेत्रीय कांग्रेस नेताओं ने बागेश्वर में चुनावी प्रचार की कमान संभाली हुई है। वहीं आज कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के पक्ष में मतदान करते हुए अपील करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक हरदा ने बागेश्वर में जनसभा को संबोधित किया। हरदा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर उपुचनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की साथ ही आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों और महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां किसान, व्यापारी तथा आम आदमी विरोधी रही हैं। जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। जबकि कांग्रेस पार्टी की नीति सबको साथ लेकर चलने व सबके हितों की रक्षा की रही है। भाजपा सरकार पर कई तीखे प्रहार करते हुए हरदा ने कहा कि आज लोगों को अपनी अभिव्यक्ति की आवाज उठाने के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है। राज्य के बेरोजगार नौजवान सड़कों पर आ चुके है। परीक्षा में घोटाले करने वाले लोग आज भी खुलआम घुम रहे है। हरीश रावत ने कहा कि बागेश्वर में विकास कार्यों के नाम पर लोग खुद को ठगा हुआ महशूस कर रहे है। बड़ी बड़ी योजनाओं का वायदे किये जाते है लेकिन धरातल पर हालात आज भी जस के तस बने हुए है। आपदा और जंगली जानवरों के आतंक से लोगो की सुरक्षा होनी चाहिये थी लेकिन सरकार इस दिशा में अब कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बना पायी है।  बागेश्वर उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस अपना पूरा दमखम लगा रही है। चुनाव के ऐलान के बाद से ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य लगातार बागेश्वर में मोर्चा संभाले हुए हैं। पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत चुनाव अंतिम चरण में प्रचार करेंगे। इसके साथ ही वहां प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी बागेश्वर पहुंच चुके हैं। उन्होंने पार्टी के कई विधायकों को चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी दे दी है। बता दें कि लगातार चार दिन हरदा बागेश्वर में प्रचार करेंगे। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बागेश्वर में प्रशासन स्वतंत्र होकर प्रचार करने तक से रोक रहा है। इसके बावजूद भी कांग्रेस बागेश्वर में शानदार जीत दर्ज करेगी। वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.