मजदूरों की बर्खास्तगी के खिलाफ पद यात्रा का ऐलान
किच्छा (उद संवाददाता)।11 मजदूरों की बर्खास्तगी के खिलाफ इंटरार्क मजदूरों की हुई आम सभा को सम्बोधित करते हुवे पंतनगर प्लांट के यूनियन अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि विगत वर्ष इंटरार्क कंपनी सिडकुल पंतनगर एवं किच्छा में कार्यरत मजदूरों का दोनों यूनियनों के नेतृत्व में जुझारू संघर्ष हुआ था। जिसमें मजदूरों के परिवार की महिलाओं एवं बच्चों की भी भागीदारी रही थी ।उक्त समझौते के समाधान को लेकर जिलाधिकारी द्वारा एडीएम जयभारत सिंह नजूल एवं प्रशासन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई जिसमें ।लेबर कमिश्नर व एस पी क्राइम भी शामिल थे । समझौते के अनुसार 34 निलंबित मजदूरों की कार्यबहाली कर उनको 3 माह की अवधि के लिए उत्तराखंड राज्य से बाहर विभिन्न साइटों पर भेजा जाना था ।समझौते के तहत सभी 34 मजदूरों की घरेलू जांच होनी थी ।घरेलू जांच कार्यवाही के दौरान एवं पश्चात नौकरी से बर्खास्त नहीं किया जायेगा ।इसी बीच उक्त 34 श्रमिक 1 अप्रैल 2023 को वापस उत्तराखंड लौट आये ।फिर भी उन्हें पंतनगर एवं किच्छा प्लांट में कार्य पर बहाल न किया गया बल्कि उत्तराखंड राज्य से बाहर गैरकानूनी रूप से ट्रांसफर कर दिया गया । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के पश्चात ही उक्त मजदूरों के ट्रांसफर पर रोक लगी । समझौते के तहत बहाल किये गए उक्त 34 मजदूरों में से 11 मजदूरों को 17 अगस्त एवं 22 अगस्त 2023 को नौकरी से बर्खास्त कर समझौते को तार तार कर दिया है । किच्छा प्लांट के यूनियन महामंत्री पान मुहम्मद ने कहा कि इंटरार्क कंपनी मालिक ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि उसे जिला प्रशासन एवं उत्तराखंड हाईकोर्ट की तनिक भी चिंता नहीं है ।महामंत्री सौरभ कुमार ने कहा कि आज सहायक श्रमायुक्त रुद्रपुर द्वारा उक्त 11 मजदूरों की बर्खास्तगी के मुद्दे पर त्रिपक्षीय वार्ता बुलाई गई है ।और अपरजिलाधिकारी द्वारा भी आश्वासन दिया गया है कि उनके द्वारा उक्त मसले के निबटारे को अतिशीघ्र वार्ता बुलाई जायेगी। इंटरार्क यूनियन किच्छा के अध्यक्ष हृदयेश कुमार ने कहा कि 11 बर्खास्त मजदूरों सहित सभी 34 मजदूरों की कार्यबहाली न की गई तो वर्ष 2022 से भी ज्यादा उग्र आंदोलन किया जायेगा ।आम सभा द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि 3 सितंबर 2023 को अम्बेडकर पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक पदयात्रा निकाली जाएगी और ज्ञापन दिया जायेगा ।अगले कार्यक्रम के रूप में रुद्रपुर शहर में मानव सृंखला बनाकर आम जनता को इस प्रकरण से अवगत कराया जायेगा ।पर्चा व पोस्टर जारी कर कंपनी मालिक के उक्त अनैतिक कृत्य का पर्दाफाश किया जायेगा ।इसके अलावा कुमाऊँ कमिश्नर के कार्यालय के समक्ष अतिशीघ्र महिलाओं ,बच्चों व सामाजिक संगठनों संग मिलकर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा।