लाखों की स्मैक के साथ दो नशा कारोबारी दबोचे

0

काशीपुर(उद सवांददाता)।काशीपुर। नशे के खिलाफ चलाएं अभियान के क्रम में क्षेत्र में सक्रिय एसओजी टीम ने दो शातिर नशा कारोबारी को दबोच कर उनके कब्जे से लाखों की अवैध स्मैक बरामद करने में सफलता पाई है। आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार नशा कारोबारी का पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया। कार्यवाही के बारे में पता चला है कि एसओजी टीम क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबारी पर शिकंजा कसने को लेकर गश्त कर रही थी इसी दौरान थाना क्षेत्र में संदिग्ध चहल कदमी कर रहे दो युवकों को एसओजी टीम ने शक के आधार पर दबोच लिया। एसओजी टीम की कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपना नाम आशियाना बिल्डिंग के समीप मोहल्ला अल्ली खां निवासी शाहनवाज पुत्र मोहम्मद नफीस तथा दूसरे ने मेहंदी मिलन चौक मोहल्ला अल्ली खां निवासी आसिफ पुत्र इफ्तिखार बताया। जामा तलाशी में दोनों के कब्जे से एसओजी टीम को 58:13 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद इसमें की कीमत लगभग डेढ़ लाख से अधिक आंकी जा रही है। कार्यवाही के दौरान एसओजी टीम ने दोनों नशा कारोबारी के कब्जे से एक-एक मोबाइल फोन तथा 280 रुपयों की नगदी के अलावा एक स्कूटी भी कब्जे में ले लिया। कोतवाली लाकर गिरफ्तार नशा कारोबारी से जरूरी पूछताछ के बाद कब्जे में ली गई स्कूटी को चीज करते हुए दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया।
लाखों रूपयों की अवैध स्मैक ‌ के साथ पकड़े गए नशा कारोबारी का लंबा अपराधिक इतिहास है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया शाहनवाज पुत्र नफीस पूर्व में कई बार जेल की हवा खा चुका है। उसके खिलाफ जयपुर तथा काशीपुर कोतवाली में एनडीपीएस के साथ मामले दर्ज है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.