फर्जी मुख्तार-नामे से करोड़ों की भूमि की कराई रजिस्ट्री
देहरादून(उद संवाददाता)। सरकार की नाक के नीचे भू-भक्षियों ने करोड़ों रूपयें की जमीन को अपने नाम कराने का मामला सामने आया है। जब इसकी जानकारी लगी तो भूमि स्वामी को लगी तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। भूस्वामी द्वारा पूरे मामले से एसपी को अवगत कराते हुये देहरादून थाने में कल रविवार को इस मामले की रपट दर्ज कराते हुये न्याय की गुहार लगाई है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में अजय आनन्द पुत्र स्व जगदीश लाल निवासी 6 पीडी टंडन मार्ग देहरादून ने बताया कि उसकी भूमि खाता संख्या 63 खाता संख्या दो खाता संख्या तीन खाता संख्या 21 खाता संख्या 78 खाता संख्या 73 खाता संख्या 83 खाता संख्या 79 खाता संख्या 237 खाता संख्या 20 खाता संख्या 37 में वर्णित खसरा नंबर वन में स्थित मौज खुर वा परगना परवादून तहसील सदर जिला देहरादून में है। जिस पर वहं काबिज है और उक्त भूमि पर उसके द्वारा बाउंड्री वॉल आदि करा रखी हैं। दिनांक 19 अगस्त 2023 को जब वह अपनी भूमि पर गया तो कुछ व्यत्तिफ जिन्होंने अपना नाम दीपक सिंह,अभिषेक कोठारी, गौरव पुंडीर आदि बताया। उक्त लोगों ने जमीन उनके द्वारा खरीदी जाने की बात कहते हुये उसके साथ अभद्रता व गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। श्री आनन्द ने कहा कि यह जमीन उनकी है और उनके द्वारा किसी को भी यह जमीन नही बेची गई और इस जमीन के मालिक आप कैसे हो गए। उत्तफ मामले में जब उसके द्वारा रजिस्टार ऑफिस देहरादून में संपर्क करने पर पता चला कि मिंटू कुमार पुत्र सोम सिंह नामक किसी व्यक्ति द्वारा अपने नाम मुख्तर नामा दिखाकर अपने भू माफिया साथियों के साथ मिलकर अजय आनंद व उसकी पत्नी रचना आनंद के स्थान पर किसी अन्य व्यत्तिफ को खड़ा कर कर फर्जी मुख्तारनामा 16/ 4 /2023 को उपनिवंधक कार्यालय द्वितीय देहरादून में दस्तावेज संख्या 241 बात 2023 के रूप में निष्पादित कराया और फर्जी मुख्तियारनामा है के आधार पर अपने कुछ लोगों जिनके नाम अभिषेक कोठारी,दीपक सिंह,गौरव पुंडीर के नाम दस्तावेज 2114, 2402 ,48 85 व 4933 रजिस्ट्री 2023 में कर दी गई। उपरोत्तफ सभी लोगों ने गिरोह बंद होकर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी व्यत्तिफ को अजय आनंद और फर्जी महिला को प्रार्थी की पत्नी रचना आनंद दिखाकर फर्जी तरीके से भूमि को विक्रय कर दिया गया है । फर्जी अजय आनंद पत्नी रचना आनंद अभिषेक कोठारी,दीपक सिंह,गौरव पुंडीर,सिद्धार्थ अरोरा,विक्रांत पूरी,मिंटू सिंह, मनीष कुमार, अखलाख अहमद आदि ने मिलकर उसकी भूमि का विक्रय किया गया। उपरोत्तफ सभी भू माफिया गिरोहबंद होकर लोगों की भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्रियां करकर भूमि पर कब्जा करते है। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने रपट दर्ज करते हुये मामले की छानबीन शुरू कर दी है।