नानकमत्ता में ट्रक से कुचलकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, चालक फरार

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। बैंक से पैसे निकालने आई बाइक सवार दो महिलाओं की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि पहिए के नीचे आने से महिलाओं के शवों के चिथड़े उड़ गए। घटना स्थल पर लोगों का जमवाड़ा लग गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया। शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ग्राम बरकी डांडी निवासी कमल सिंह राणा पुत्र स्व जितेंद्र सिंह राणा अपनी बाइक यूके 06 ए डबलू 8131 से अपना मेडिकल करवाने नानकमत्ता आ रहा था। गांव की ही परमजीत कौर पत्नी गुरदीप सिंह व जसविंदर कौर पत्नी मनजीत सिंह नानकमत्ता बैंक से पैसे निकालने के लिए आ रही थी। कमल राणा से लिफ्रट मांगी और बाइक पर बैठ गई। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से दोनों महिलाएं ने पैसे निकाल कर बाइक से सवार होकर नगर की ओर आ रही थी कि सितारगंज से खटीमा की ओर जा रहे ट्रक यूके 06 सीए 3806 अलमस्त तिराहे पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो महिलाओं की ट्रक के पहिए के नीचे आने से दर्दनाक मौके पर मौत हो गई है। शव शत-विक्षत हो गए। बाइक सवार चालक कमल सिंह राणा बाल बाल बच गया और मामूली सी चोट आई है। घटनास्थल पर भीड़ को देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाइक और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। सूचना पर थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव अपनी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर भीड़ को काबू किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया। शांति व्यवस्था को लेकर सितारगंज के कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल पुलिस की टीम के घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। परिजनों का रो रो के बुरा हाल। मृतक परमजीत कौर की एक लड़की दो पुत्र हैं। मृतक जसविंदर कौर की एक लड़की है। मृतक जसविंदर कौर का पति राजस्थान में मजदूरी करने गया हुआ है। थाना परिसर में परिजनों का जमावड़ा लग गया और परिजनों ने ट्रक चालक की गिरफ्रतारी की मांग की। दर्दनाक हादसा होने वाली घटना नगर में आग की तरह फैल गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.