आवारा सांड ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर किया हमला

0

आवारा पशुओं के इस आतंक से शासन प्रशासन का कोई अधिकारी सुध नहीं ले रहा
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। आवारा सांड ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री महिला पर हमला कर घायल कर दिया। जिससे आनन फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। आवारा पशुओं के लगातार बढ़ रहे आतंक से शहरवासी परेशान। लेकिन प्रशासन और नगर निगम इस और आंखें मूंदे बैठा है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम को आंगनबाड़ी कार्यकत्री महिला संतोष अग्रवाल नगर से खरीददारी कर घर जा रही थी कि नगर के मुख्य चौराहे पर पीछे से आए आवारा सांड ने हमला बोल दिया। आवारा सांड ने महिला को उठाकर जमीन पर पटक दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर घटनास्थल की और दौड़ पड़े राहगीरों ने बमुश्किल सांड को भगाकर महिला की जान बचाई। शहर की गाली नुक्कड़ और मुख्य चौराहे पर सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं जान लेवा साबित हो रहे हैं, आवारा पशुओं के कारण अब तक हादसे से हुई कई लोगों की जान जा चुकी है और केई लोग घायल हो चुके हैं। जबकि प्रशासन और निगम आवारा पशुओं की समस्याओं के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किया गऐ। शहर में आवारा पशुओं से आए दिन हादसे हो रहे हैं। आवारा पशुओं से लोगों का निकलना दुभर हो गया है। आवारा पशुओं की समस्या दिनों दिन विकराल हो रही है। अगर यही हाल रहा तो लोगों को अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी आवारा पशुओं से खतरा मंडराता दिखाई देता है। नगर के मुख्य चौराहे पर आवारा पशुओं का झुंड होने से यातायात भी बाधित हो जाता है। आवारा पशुओं के इस आतंक से शासन प्रशासन का कोई अधिकारी सुध नहीं ले रहा है। जिस शहर वासियों को भारी रोष पनपता दिखाई दे रहा है। भाजपा के पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा समाज सेवी उमेश अग्रवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गौशाला बनाने की मांग की थी।नगर के व्यापारियों का कहना है कि आवारा पशु आए दिन दुकानों के बाहर रात में गंदगी कर देते हैं। जिससे सुबह दुकान आने के बाद सफाई में आधा घंटा लग जाता है। इसलिए नगर में बढ़ रहा है आवारा पशु की ओर नगर पंचायत का ध्यान जाना चाहिए। नहीं तो आए दिन दुर्घटना होगी।आवारा पशुओं के हमलें से दहला रोड के रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो चुकी है।आवारा पशुओं के हमलें से नानकसागर बैराज पर नानकमत्ता के डाकटर और स्कूल के प्रबंधक की मौत हो चुकी है। ऐसे कई बाइक चालक है जो चोटिल हो चुके हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.