डीएम ने किया अन्तर पुलिस वाहिनी जूडो कलस्टर खेलों का शुभारम्भ
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। पुलिस सेवा करने के साथ ही हर पुलिस अधिकारी व जवान को खेलों में भी प्रतिभाग करना चाहिए। इससे शारीरिक व बौद्धिक विकास के साथ ही शरीर हमेशा स्वस्थ्य रहता है। यह बात जनपद के जिलाअधिकारी उदयराज ंिसंह ने आज 31 वाहिनी पीएसी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 22 वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता 2023 का विधिवत शुभारम्भ करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों व जवानों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यदि शरीर स्वस्थ रहेगा तो कार्यों का निर्वहन भी बेहतर ढ़ग से हो सकेगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी उदयराज सिंह का आयोजन स्थल पर पहुंचने पर वाहिनी की सेनानायक प्रीति प्रियदर्शनी, उप सेनानायक डा. उत्तम सिंह नेगी, सहायक सेना नायक राजेन्द्र सिंह कोश्यारी शिविर पाल मनीष शर्मा ने आदि स्वागतकिया। तपश्चात राज्य के विभिन्न जनपदों से आई टीमों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। जिसके बाद जिलाधिकारी ने खेलों के प्रारम्भ होने की विधिवत घोषणा की। आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में ताईक्वान्डो, वुशु, जूडो, जिम्नास्टिक, कराटे, फैसिंग एवं पैचोक सिलॉट खेल शामिल हैं। प्रतियोगिता का समापन आगामी 23 अगस्त को सायं 4 बजे से किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक कुमांऊ परिक्षेत्र, डा. नीलेश आनन्द भरणे होंगे। खेल प्रतियोगिताओं में जनपद ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, हरिद्वार, देहरादून, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, 31 वाहिनी, 46 वाहिनी, 40 वी वाहिनी, आईआरबी प्रथम, द्वितीय, एसडीआरएफ व जीआरपी टीमों के लगभग 280 महिला पुरूष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर इस अवसर पर श्रीकर सिन्हा, अध्यक्ष सिडकुल एसोसिएशन, डॉ. दयाल शरण निदेशक, विधि विज्ञान, हरीश वर्मा, उप सेनानायक 46 पीएसी, आरसी जोशी, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक, डॉक्टर सुनील गौतम, ललित जोशी, मनीष शर्मा, क्वार्टर मास्टर, दलनायक शुक्रू लाल, गोपाल सिंह बिष्ट, खुर्शीद अली, सूबेदार सैन्य सहायक, पीसी गिरीश चंद जोशी, कौशल नरेश शाह, हयात सिंह, श्रीमती स्वीटी रमन, श्रीमती दीपा कर्नाटक, अपर पीसी राजेंद्र प्रताप सिंह, कमला भण्डारी समेत सभी टीमों के टीम मैनेजर व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।