न्यूड महिला की वीडियो डिलीट करने के नाम पर युवक से हजारों रूपयों की धोखाधड़ी

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। न्यूड महिला की वीडियो डिलीट करने के नाम पर एक तथाकथित पुलिस अधिकारी द्वारा युवक से हजारों रूपयों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामले की रपट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रपट में फुलसुंगा वार्ड नं. एक प्रदीप मण्डल पुत्र अधीर मण्डल ने कहा है कि 2 जून 2023 को उसके फेसबुक एकाउंट पर अंजली शर्मा नाम की आईडी से Úेंड रिक्वेस्ट आई तो उसनेे रिक्वेस्ट एसेप्ट कर ली । थोड़ी देर फेसबुक पर बातचीत करने के बाद उक्त महिला ने उसका मोबाईल नम्बर मांगा तो उसे अपना मोबाईल नम्बर दे दिया। पीड़ित का कहना है कि कुछ समय बाद उसकेे व्हाटसएप पर उक्त महिला ने मैसेज किया और थोड़ी देर तक बातचीत की और उसने मुझे विडियो कॉल किया। जब विडियों कॉल उठा ली तो उक्त महिला नग्न अवस्था में विडियों कॉल पर बात कर रही थी तो ेकॉल काट दी । परंतु उक्त महिला ने विडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर ली। उसके बाद उसके पास एक व्यक्ति का कॉल आया और बोला की वह प्रेमप्रकाश पुलिस ऑफिसर बोल रहा है। अगर विडियों डिलीट करवानी है तो 12 हजार रूपए दे दो। जिस पर उसके यूपीआई पर रूपए डाल दिए । लेकिन उसने उसके बावजूद विडियों डिलीट नहीं की। अभी तक वह उस व्यक्ति को 65 हजार रूपए दे चुका है और वह अभी भी कॉल कर रूपए की मांग कर रहा है। पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.